Hardoi News: महानिदेशक चैत्रा वी ने डीएम अनुनय झा संग किया निरीक्षण, अमृत 2.0 परियोजना में अनियमितताओं पर जताई नाराजगी

हरदोई जनपद में आज डीएम अनुनय झा ने कई जगहों का निरीक्षण किया। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 24 May 2025, 5:23 PM IST
google-preferred

हरदोईः  हरदोई जनपद की नोडल अधिकारी एवं युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की महानिदेशक चैत्रा वी ने आज शनिवार को जिलाधिकारी अनुनय झा के साथ संडीला नगर पालिका परिषद के वार्ड 17 में अमृत पेयजल 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे पुनर्गठन पेयजल योजना कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन पानी की टंकी, पाइपलाइन बिछाने के कार्यों, प्रोजेक्ट की लागत, मृदा परीक्षण तथा बोरिंग की गहराई जैसे तकनीकी पहलुओं की गहन समीक्षा की।

साथ ही नोडल अधिकारी चैत्रा वी ने जनपद में 50 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं सहित निर्माणाधीन गौशालाओं का भी निरीक्षण किया जिसके बाद उन्होंने विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। वहीं गौशालाओं में गायों के लिए पानी और टीन शेड सहित सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण में हुआ ये खुलासा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि जिलाधिकारी अनुनय झा ने कल देर शाम जनपद में जिलाधिकारी के रूप में पदभार संभाला जिसके बाद आज सुबह जिलाधिकारी के साथ महानिदेशक चैत्रा वी जनपद में जनपद के कई जगह निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महानिदेशक ने पाया कि निर्माणाधीन पेयजल परियोजना में काम कर रहे लेबर आवास के टीन शेड, शौचालय और वाटर रिचार्ज व्यवस्था गाइडलाइन के अनुरूप नहीं हैं।

अनुनय झा ने जल निगम के अधिकारियों से किया परियोजना से जुड़े सवाल
इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई वहीं जब उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से परियोजना से जुड़े सवाल किए तो अधिकारी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। जवाबों की अस्पष्टता पर महानिदेशक ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद अधिकारियों को चेताया गया कि परियोजना में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

महानिदेशक ने जिलाधिकारी के साथ जनपद में संचालित व निर्माणाधीन गौशालाओं का भी निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने काम में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश दिए वहीं गौशालाओं में गायों के लिए उचित देखभाल के साथ ही पानी और टीन शेड की व्यवस्था सही रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में मौजूद गायों की नियमित देखभाल होनी चाहिए।

अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
साथ ही निराश्रित गौवंश के लिए एक ट्रैकिंग एक पेट्रोलिंग वाहन की व्यवस्था की जाए। इसके बाद महानिदेशक ने विकास भवन में जिलाधिकारी अनुनय झा सहित जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की उन्होंने बताया कि उन्हें जनपद में चल रही 50 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने जनपद में अब तक जो निरीक्षण किया है इसकी रिपोर्ट को शासन को सौंपेगी।

Location : 

Published :