विकास की चमक के साथ रामपुरखास का विकास,पढ़ें पूरी खबर

इस सड़क पर एक करोड़ सैतीस लाख पैतीस हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत हुई।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 30 June 2025, 8:44 PM IST
google-preferred

प्रतापगढ़:  रामपुर खास विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सोमवार को करोड़ों की सड़क परियोजना की सौगात सौपी। विधायक मोना द्वारा स्वीकृत करायी गयी सांगीपुर क्षेत्र के पटटी कचेहरा नहर पुल से रतियापुर वाया रघनपुर हरबक्शपुर के लिए ढ़ाई किलोमीटर लम्बी सड़क के पक्की बनने से अब लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क पर एक करोड़ सैतीस लाख पैतीस हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत हुई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,   नई सड़क परियोजना का राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना ने वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य समारोहपूर्वक भूमिपूजन किया। रघनपुर में आयोजित एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुरखास में सड़क तथा बिजली एवं पेयजल व तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में महत्वाकांक्षी परियोजनाएं तेजी से पूरी हो रही हैं। उन्होनें कहा कि विधायक मोना के प्रयास से रामपुरखास विकास तथा सुरक्षा के वातावरण के लिए आज प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ विकसित क्षेत्रों की चमक लिये हुए है। उन्होनें अमेठी-अठेहा-ऊंचाहार रेलवे लाइन परियोजना तथा मंगापुर उदयपुर नये ब्लाक को क्रियाशील बनाये जाने में हो रही सियासत को भी जमकर आड़े हाथों लिया।

सिन्दूर की सफलता पर सेना के शौर्य..

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने जनसभा में राष्ट्रीय घटनाचक्र का भी जिक्र करते हुए आपरेशन सिन्दूर की सफलता पर सेना के शौर्य को जमकर सराहा। वहीं विपक्ष के उपनेता ने सैन्य टकराव में अमेरिकी राष्ट्रपति की दावेदारी के बीच सीजफायर को देश के स्वाभिमान के लिए दुखद करार दिया। जनसभा की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि नहर पुल से बनने वाली यह नई सड़क क्षेत्र के विकास के लिए संसाधनों की मजबूती के लिए वरदान है। उन्होने कहा कि रामपुरखास से उनका रिश्ता पारिवारिक रिश्ते के रूप में सदैव यहां नये विकास की प्रेरणा दिया करता है। विधायक आराधना मिश्रा ने कहा कि सांसद प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में रामपुरखास में विकास सदैव जगमग दिखता रहेगा। विधायक मोना ने जनसभा में छुटटा जानवरों से खेती फसल को हो रहे नुकसान व बेरोजगारी तथा मंहगाई को लेकर सूबे की सरकार को कटघरे में खड़ा किया। संचालन रामबोध शुक्ल ने किया। ग्राम प्रधान राजपति वर्मा व सोनू सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना को स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण के जरिए सम्मानित किया।

जनसभा में ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू, रघुनाथ यादव, डॉ0 अमिताभ शुक्ल, मोती लाल, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी, रोहित सिंह, राजू मिश्र ने भी विचार व्यक्त किये। इसके पहले क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने लालगंज कैम्प कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी की तैयारियों की बैठक में समीक्षा हुई। वहीं नेताद्वय ने कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की संयुक्त रूप से सुनवाई भी की। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख अमित सिंह पंकज, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, आशीष उपाध्याय, केडी मिश्र, सुरेन्द्र सिंह ददन, भुवनेश्वर शुक्ल, जय सिंह, आशीष तिवारी, त्रिभु तिवारी, मुरलीधर तिवारी, पप्पू तिवारी, अभिनव शुक्ल, छोटेलाल सरोज, दारा सिंह, पन्नेलाल पाल, इं. सुनील पाण्डेय, शत्रुघ्न शुक्ल, राकेश चतुर्वेदी, सिंटू मिश्र, प्रभात ओझा, अम्बुज मिश्र, अनुराग त्रिपाठी आदि रहे।

Location : 

Published :