देवरिया: भट्ठा मालिक ने चौकीदार से मारपीट कर किया लहू लहान, जानिए पूरा मामला

भटनी थाना क्षेत्र में चौकीदार के रूप में के डी आर ब्रीफ फील्ड प्रोपराइटर के भट्टे पर विगत कई बरसों से चौकीदारी का काम करते है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की विस्तृत रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 20 May 2025, 8:59 PM IST
google-preferred

देवरिया: भटनी थाना क्षेत्र निवासी मुहराॅव नंदलाल चौरसिया पुत्र स्वर्गीय राम नक्षत्र चौरसिया उम्र 55 वर्ष जो चौकीदार के रूप में के डी आर ब्रीफ फील्ड प्रोपराइटर अभय राय पुत्र स्वर्गीय कपिल देव राय निवासी मुहराॅव के भट्टे पर विगत कई बरसों से चौकीदारी का काम करते है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीते 18 तारीख की रात 10:20 पर ड्यूटी करने जा रहे थे। इसी बीच भट्ठा मालिक के भाई अखिलेश राय ने दूरभाष के माध्यम से चौकीदार को समय से ड्यूटी ना आने का कारण पूछा तो चौकीदार नंदलाल द्वारा बताया गया कि मैं किसी निमंत्रण में आया हूं यहां से भोजन करके आ रहा हूं ।जैसे ही भट्टे पर चौकीदार पहुंचे की पहले से भट्टे पर मौजूद अखिलेश राय पुत्र स्वर्गीय कपिल देव राय ने चौकीदार से समय से ड्यूटी पर न आने को लेकर आपस में कहां सुनी होने लगा इसी बीच विवाद काफी बढ़ गया जिस पर अखिलेश राय एवं नंदलाल चौरसिया एक दूसरे के ऊपर प्राण घातक हमला करना शुरू कर दिए। जिसमें अखिलेश राय के उंगली में चोटे आई तथा अखिलेश राय एवं अमरेंद्र राय दोनों मिलकर नंदलाल चौरसिया को बुरी तरीके से मार-पीट बुरी तरीके से जख्मी कर दिए जिसमें नंदलाल चौरसिया को गंभीर चोटे आई।

घटना की सूचना पीड़ित परिवार के परिजनों को मिली तो वे लोग आनन फानन में भटनी पीएससी पर ले गए, जहां चिकित्सक ने देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया के लिए रेफर कर दिया, जहां पर चिकित्सको के द्वारा समुचित इलाज किया जा रहा है। वही पीड़ित पक्ष के परिजन घटना को लेकर अमरेंद्र राय के घर पहुंचे, तो वहां भी विवाद बढ़ गया घटना की सूचना जैसे ही भटनी मुकामी पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से लेकर भट्टे तक की जानकारी हासिल किया, पीड़ित पक्ष ने स्थानीय थाने पर अमरेंद्र राय एवं अखिलेश राय के खिलाफ तहरीर दिया परंतु पुलिस द्वारा अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, पीड़ित मामले को लेकर काफी सदमे मे है।

गौरतलब है कि स्थानीय पुलिस मामले की लीपापोती करने के फिराक में है, पीड़ित का कहना है, कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं पुलिस अधीक्षक देवरिया से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के दरबार में अपना फरियाद लेकर जाऊंगा ।मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अमरेंद्र राय एवं अखिलेश राय काफी मनबढ एवं गोलबंद किस्म के व्यक्ति हैं। यह कभी भी मेरे और मेरे पिता के साथ कोई अप्रिय घटना घटित करा सकते हैं, ऐसी स्थिति में हम प्रार्थी को न्याय दिलाने में सहयोग किया जा जाए। जबकि प्रतिपक्षी अमरेंद्र राय से डाइनामाइट टीम ने दूरभाष के माध्यम से जानकारी हासिल किया तो उनके द्वारा बताया गया कि विवाद के क्रम में धक्का

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 20 May 2025, 8:59 PM IST