Deoria: देवरिया में अपराध पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में मंगलवार को थाना महुआडीह और थाना रामपुर कारखाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े असलहा तस्कर को मुठभेड़ के बाद धर-दबोचा गया। पकड़ा गया आरोपी अताउल्लाह उर्फ गुडलू, जो देवरिया खास का निवासी है, लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी में सक्रिय बताया जा रहा है।
मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला उस समय प्रकाश में आया जब महुआडीह पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि कुशीनगर-हाटा की दिशा से एक शख्स अवैध असलहा लेकर देवरिया की ओर जा रहा है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। सूचना मिलते ही महुआडीह पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान तेज कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का संकेत दिया, लेकिन आरोपी बाइक मोड़ते ही इलाके से भागने लगा।
सनातन एकता पदयात्रा कोसी से रवाना, धीरेंद्र शास्त्री बोले- ‘राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं’
पुलिस ने किया पीछा
पुलिस ने तुरंत उसका पीछा शुरू किया और कंट्रोल रूम को सूचना भेजी। इस सूचना पर थाना रामपुर कारखाना पुलिस भी सक्रिय हो गई और दोनों थानों की टीमों ने आरोपी को खड़ाईच मोड़ के पास घेरने का प्रयास किया।
जवाबी फायरिंग में घायल आरोपी
घिरता देख आरोपी अपनी मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो बैठा और सड़क पर गिर पड़ा। गिरते ही उसने खुद को बचाने के लिए पुलिस पर फायर कर दिया। उसके गोली चलाने पर पुलिस ने भी मजबूर होकर जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी। घायल होने के बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया और तत्काल अस्पताल भेजा।
Mokama Anant Singh: कौन हैं अनंत सिंह, जिन्हें बिहार की हॉट सीट मोकामा से मिली भारी जीत?
चोरी की बाइक बरामद
आरोपी के पास से 32 बोर की एक अवैध पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। साथ ही उसकी मोटरसाइकिल, बिना नंबर वाली काली-लाल पट्टी वाली HF डीलक्स भी पुलिस ने जब्त कर ली। जांच में पता चला कि बाइक चोरी की है, जिसके संबंध में आगे की छानबीन जारी है।
आरोपी की पहचान
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अताउल्लाह उर्फ गुडलू, पुत्र नबी उल्लाह, निवासी देवरिया खास, वार्ड नंबर 22 के रूप में हुई। उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 257/2025, धारा 109, 317(2) BNS एवं 3/25/27 आयुध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
पुलिस टीम को मिली सफलता
इस संयुक्त कार्रवाई में महुआडीह थाना प्रभारी अमित कुमार राय, थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना अभिषेक राय, उपनिरीक्षक संतोष मौर्य, उपनिरीक्षक आनंद कुमार, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, विकास मिश्रा और मिथिलेश विश्वकर्मा शामिल रहे। पुलिस टीम के इस साहसिक प्रयास की क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है।
जनपद में बढ़ी सतर्कता
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इलाके में गश्त और बढ़ा दी है ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले में असलहा तस्करी या किसी भी प्रकार का अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

