

देवरिया जिले की खुखुन्दू थाना पुलिस ने एक बड़े अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश कर आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
देवरिया: यूपी के देवरिया जिले की खुखुन्दू थाना पुलिस ने एक बड़े अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश कर आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह में दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के आभूषण, नकदी और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। यह गिरोह लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था और इसने जनपद मुख्यालय सहित कई क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ल के कुशल पर्यवेक्षण में खुखुन्दू थाना पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर मुसैला चौराहे के पास से आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आठ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
इन गिरफ्तार अभियुक्तों में भगवान सिंह पुत्र हीरालाल, गंगाराम पुत्र भगवान सिंह, राहुल पुत्र रामबाबू, सूरज पुत्र भगवान सिंह, राहुल पुत्र सुरेश, राम प्रकाश पुत्र पन्नालाल, सुन्दरी पत्नी राम प्रकाश, गीता पत्नी सूरज शामिल हैं, जो राजस्थान के विभिन्न जिलों के निवासी हैं। इनके पास से 3 सोने की चेन, 2 जोड़ी कान की बाली, 1 मंगलसूत्र लॉकेट, 1 ओम, 1 अंगूठी, 2 लॉकेट, 11 पायल, 2 कड़ा, 27 बिछिया, 5 टूटे टुकड़े सफेद धातु के, 78,470 रुपये नकद और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
पूछताछ में आरोपियों ने किया खुलासा
वहीं पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे रिक्शा, ऑटो और ई-रिक्शा में सवारी बनकर चोरी करते थे और चुराया हुआ माल अपने अन्य साथियों को सौंप देते थे। उन्होंने बताया कि हाल ही में मुसैला चौराहे पर एक महिला का 80,000 रुपये वाला पर्स, मगहरा चौराहे पर एक ज्वैलरी दुकान से आभूषण, देवरिया शहर में एक ई-रिक्शा में महिला के गले से चेन और पुरैना में सड़क पर एक महिला के गले से आभूषण चुराए थे।
गिरोह के खिलाफ दर्ज मामले
इसके साथ ही पुलिस जांच में पता चला कि इस गिरोह के खिलाफ खुखुन्दू थाने में चोरी के 2 मुकदमे (मु.अ.सं. 97/2025 और 366/2024), सलेमपुर थाने में 1 मुकदमा (मु.अ.सं. 90/2025) और कोतवाली थाने में 1 मुकदमा (मु.अ.सं. 484/2025) दर्ज हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर सलेमपुर मटियरा मार्ग के पास झाड़ियों से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई, जिसकी जांच जारी है।
इस कार्रवाई से खुखुन्दू, सलेमपुर और कोतवाली थानों में दर्ज चार मुकदमों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बरामद माल को कब्जे में लेकर अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सफलता के लिए प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर के नेतृत्व वाली पुलिस टीम की सराहना की जा रही है।