Deoria Murder: धनंजय पाल हत्याकांड का खुलासा, सौतेले बेटे ने सुपारी देकर कराई थी हत्या

उत्तर प्रदेश के देवरिया में चर्चित धनंजय पाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, आरोप किसी और पर नहीं बल्कि धनंजय पाल के सौतेले बेटे पर लगा है, जिसने सुपारी देकर अपने पिता की हत्या करवाई थी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 4 July 2025, 8:06 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर के डीडीएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक धनंजय पाल की हत्या का पर्दाफाश एसओजी और रुद्रपुर पुलिस ने कर दिया है। मामले में पुलिस ने 27 जून को पत्नी मूराती देवी की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

शुक्रवार की रात डीडीएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक बेरहमी से रात धारदार हथियार से चेहरे पर कूंचकर हत्या कर दी गई। परिजनों की घटना की जानकारी शनिवार की सुबह हुई। घटना की खुलासा करने के लिए पुलिस की चार टीमे लगी थी। प्रबंधक रोजाना विद्यालय परिसर में सोते थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक धनंजय तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके दोनों बड़े भाई हरिशंकर और दिलीप की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। धनंजय ने बड़े भाई हरिशंकर की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी से विवाह किया था। उन्होंने हरिशंकर के तीनों बेटों संजीव, मृत्युंजय और पंकज को पिता का प्यार दिया।

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 1.मृत्युंजय पाल पुत्र स्व0 हरिलाल पाल निवासी फतेहपुर थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया तथा 2.अमन निषाद पुत्र रामनरेश निषाद निवासी फतेहपुर टोला रामनगर थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया के रुप में हुई हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त मृत्युंजय पाल जो कि मृतक का सौतेला बेटा है से मृतक का संपत्ति व जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद था । इसलिए गिरफ्तार अभियुक्त मृत्युंजय पाल द्वारा आपराधिक षड्यंत्र बनाकर अपने सहयोगियों को 50,000/- रुपए की सुपारी देकर अपने सौतेले पिता मृतक धनंजय पाल की 27 जून की रात धारधार हथियार कुल्हाड़ी से हत्या करवा दी गयी । गिरफ्तार अभियुक्त मृत्युंजय पाल द्वारा यह भी बताया गया कि हत्या के बाद हत्यारों को 02 हजार रुपए व 13 हजार रुपए जरिए फोन पे दिया गया है । शेष पैसा बाद में देने को कहा गया था।

अपर पुलिस अधीक्षक(उत्तरी) अरविन्द कुमार वर्मा का बयान

रुद्रपुर पुलिस एवं अनावरण हेतु गठित टीमों के सतत् प्रयास से एवं उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन से डी0डी0एम0 पब्लिक स्कूल के प्रबंधक धनंजय पाल, जिनकी हत्या 27/28 जून की रात को की गई थी, का सफल अनावरण किया गया है। जैसा कि ज्ञात है कि उक्त अभियोग में उनकी पत्नी मुराती देवी द्वारा तहरीर दी गई थी जिसमें बनाम अज्ञात मुकदमा पंजीकृत किया गया था । साक्ष्य संकलन के क्रम में प्रकाश में आए अभियुक्त मृत्युंजय पाल जोकि मृतक का सौतेला बेटा है एवं एक अन्य अभियुक्त अमन निषाद की नियमानुसार गिरफ्तारी की गई है एवं घटना में शामिल तीन अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं । साक्ष्य संकलन एवं गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में अभियुक्त मृत्युंजय पाल, जोकि मृतक का सौतेला बेटा है ने यह बात स्वीकार की है कि उसने मृतक की हत्या सम्पत्ति एवं जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर करवायी है एवं उसने पुनः यह भी स्वीकार किया है कि उसने आपराधिक षड्यंत्र करके 50,000/- रुपये की सुपारी देकर अपने सौतेले पिता की हत्या करवायी है । इस संदर्भ में सभी अभियुक्तों के लेन-देन का इलेक्ट्रानिक साक्ष्य भी साक्ष्य संकलन के क्रम में प्राप्त हुआ है । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय ने 10,000/- रुपये का नगद इनाम पुलिस टीम को प्रदान किया है ।

Location : 

Published :