देवरिया के शिवांश होटल पर बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध हालात में मिले 7 जोड़े; जांच में जुटी पुलिस

देवरिया के बैतालपुर स्थित शिवांश होटल में पुलिस ने छापा मारकर 7 जोड़ों को हिरासत में लिया। बिना सत्यापन कमरों के आवंटन और अनैतिक गतिविधियों के आरोपों के बीच पुलिस होटल रिकॉर्ड खंगाल रही है। कार्रवाई को लेकर इलाके में चर्चाएं तेज हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 27 January 2026, 4:52 PM IST

Deoria: यूपी के देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बैतालपुर पुलिस चौकी के पास स्थित शिवांश होटल में पुलिस ने अचानक छापेमारी कर संदिग्ध परिस्थितियों में 7 जोड़ों को हिरासत में लिया है। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और होटल के आसपास लोगों की भीड़ जुट गई।

लंबे समय से मिल रही थीं अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शिवांश होटल में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। होटल में बाहरी लोगों का लगातार आना-जाना बना रहता था, जिससे स्थानीय लोगों में असंतोष था। इसके बावजूद अब तक किसी ठोस कार्रवाई का न होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।

बिना सत्यापन के दिए जा रहे थे कमरे

जानकारी के मुताबिक, होटल में बिना किसी उचित पहचान पत्र और सत्यापन के ही कमरों का आवंटन किया जा रहा था। यह न केवल कानून-व्यवस्था के लिए खतरा था, बल्कि सामाजिक माहौल को भी प्रभावित कर रहा था। पुलिस को आशंका है कि होटल प्रबंधन की लापरवाही के चलते इस तरह की गतिविधियां फल-फूल रही थीं।

देवरिया में दिनदहाड़े राइफल से फायरिंग: जमीन विवाद में दहशत का तांडव, गोलियों की गूंज से कांपा गांव

होटल रजिस्टर और दस्तावेज खंगाल रही पुलिस

छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल के रजिस्टर, पहचान से जुड़े दस्तावेज और अन्य रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इससे पहले किन-किन लोगों को कमरे दिए गए और क्या सभी का सत्यापन किया गया था या नहीं।

शिवांश होटल

सीओ रुद्रपुर ने दी कार्रवाई की जानकारी

इस मामले में सीओ रुद्रपुर ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी लोग बाहर से आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि होटल के रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। यदि होटल प्रबंधन की संलिप्तता या लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

इस कार्रवाई के बाद सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि जब होटल में अनैतिक गतिविधियां लंबे समय से संचालित हो रही थीं, तो पुलिस ने पहले कार्रवाई क्यों नहीं की। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सख्ती बरती जाती, तो स्थिति यहां तक नहीं पहुंचती।

इलाके में चर्चा का माहौल

फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

देवरिया में रात की रफ्तार ले गई जान, नीलगाय से टकराई बाइक; एक की मौत और दो युवक जिंदगी से जूझ रहे

आगे और खुलासों की उम्मीद

पुलिस सूत्रों का मानना है कि होटल के रिकॉर्ड की जांच के बाद कई और अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं। फिलहाल सभी हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 27 January 2026, 4:52 PM IST