तेंदुए के हमले में युवती की मौत मामले में Maharajganj DM पहुंचे घटनास्थल पर, दिए ये निर्देश

निचलौल क्षेत्र के ग्राम बढ़या टोला गेठियहवा में तेंदुए के हमले में युवती की मौत के बाद जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मृतका के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और वन विभाग को तेंदुए की गतिविधियों पर नियंत्रण व ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 21 January 2026, 6:41 PM IST

Maharajganj: महराजगंज जनपद के निचलौल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बढ़या, टोला गेठियहवा में तेंदुए के हमले में युवती की दर्दनाक मौत के बाद जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने शुक्रवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मृतका के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की तथा पीड़ित परिवार के सदस्य आबिद अली से घटना की पूरी जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद क्षेत्रीय वन अधिकारी निचलौल को तेंदुए की गतिविधियों पर तत्काल नियंत्रण एवं ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए, संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखी जाए तथा ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जाए।

जिलाधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें समूह में बाहर निकलने, रात के समय सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग को देने की अपील की। वन विभाग को तेंदुए की तलाश तेज करने और पिंजरा लगाने जैसे आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए।

इस अवसर पर सर्वे निरंजन राजेन्द्र, प्रभागीय वनाधिकारी सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग महराजगंज, सिद्धार्थ गुप्ता उपजिलाधिकारी, सुनील राव क्षेत्रीय वन अधिकारी निचलौल, निचलौल रेंज के वनकर्मी, ग्राम सभा बढ़या के ग्राम प्रधान प्रमोद कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि ग्रामीणों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वन विभाग पूरी तरह सतर्क है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 21 January 2026, 6:41 PM IST