

एक छात्र की लाश मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मृतक का फाइल फोटो
मेरठ: जिले के मवाना कस्बे से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की गोली लगी लाश गांव के बाहर ट्यूबवेल के पास मिली। छात्र ने मौत से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर ‘मां मुझे माफ करना’ गाने पर एक भावुक वीडियो अपलोड किया था। उसके बाद से ही वह घर से लापता था और कुछ ही घंटे बाद उसका शव खून से लथपथ हालत में मिला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, घटना मवाना क्षेत्र की है और मृतक छात्र की पहचान 18 वर्षीय वंश उर्फ चुन्नू पुत्र ओमवीर सिंह के रूप में हुई है। वह फलावदा रोड स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं का छात्र था।
पिता के साथ गया था बैंक और फिर...
बुधवार को वंश अपने पिता ओमवीर सिंह के साथ सुबह 11 बजे बैंक गया था। दोनों बैंक से करीब डेढ़ घंटे बाद लौटे। इसके बाद वंश बिना कुछ बताए घर से निकल गया। पिता को लगा कि वह दोस्तों से मिलने गया होगा, लेकिन कई घंटों तक जब वह नहीं लौटा तो घरवालों को चिंता सताने लगी।
माथे पर थी गोली
शाम करीब 5 बजे मवाना तहसील बाईपास के पास एक ट्यूबवेल के पास ग्रामीणों ने एक युवक का खून से सना शव पड़ा देखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान वंश के रूप में हुई। उसके माथे पर सामने से गोली लगी थी। शव के दोनों पैरों के बीच में एक देसी तमंचा पड़ा था, जिस पर कलावा बंधा हुआ था और पास में दो कारतूस भी मिले। फोरेंसिक टीम को मौके से कई अहम सुराग मिले, जिन्हें जांच के लिए इकट्ठा किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
"मां मुझे माफ करना"
पुलिस को वंश के मोबाइल से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मिला है, जिसमें ‘मां मुझे माफ करना’ गाना बैकग्राउंड में चल रहा है। माना जा रहा है कि यह वीडियो उसने आत्महत्या से कुछ घंटे पहले बनाया और अपलोड किया था। वीडियो के बैकग्राउंड में वंश की तस्वीरें थीं, जो उसके मानसिक स्थिति को दर्शा रही थीं।
पुलिस का बयान
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्र ने यह वीडियो खुद अपलोड किया है, और यह पोस्ट घटना से करीब तीन घंटे पहले की है। शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका है, लेकिन परिजनों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच के सभी बिंदुओं पर काम किया जा रहा है।
परिजन बोले- यह आत्महत्या नहीं, हत्या है
वंश के परिवार का कहना है कि उनका बेटा आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता। पिता ओमवीर सिंह ने कहा कि बेटे की हत्या कर शव को ट्यूबवेल के पास फेंका गया है और यह पूरी तरह से सुनियोजित साजिश है। हालांकि, अभी तक परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है। मृतक की मां शारदा देवी बेटे की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गई। बड़े बेटे मोनू ने किसी तरह उन्हें संभाला। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।