

बलिया जनपद में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां कुछ बदमाशों ने एक युवक पर हमला कर उसे जान से मारने की कोशिश की। यहां जानें पूरा मामला
बलिया में युवक पर हमला (सोर्स- इंटरनेट)
बलिया: उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया में उस वक्त हड़कंप मचा जब एक आदमी पर कुछ बदमाशों ने हमला किया। बता दें कि बांसडीहरोड थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक पर नकाबपोश बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसे जाने से मारने की कोशिश की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार यह घटना डुमरी गांव के पास टघरौली में हुई, जहां बदमाशों ने व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया। जिसके बाद घायल युवक को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया।
किसी काम से बलिया बाजार जा रहा था पीड़ित
बता दें कि घायल व्यक्ति की पहचान डुमरी गांव निवासी रंजीत गोड़ (उम्र 45 वर्ष) के रूप में हुई है। दरअसल युवक बाइक से बलिया बाजार किसी काम के लिए जा रहा था। जब वह टघरौली विद्यालय के पास पहुंचा, तभी बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान रंजीत के सिर और छाती पर गंभीर चोटें आईं।
हमले पर पीड़ित व्यक्ति का बयान
हमले को लेकर रंजीत ने कहा कि घटना के बाद वह थाने गया। जहां उसे पहले इलाज कराने की सलाह दी गई। जिसके बाद वह इलाज के लिए अस्पातल गया। हमले पर जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. एस.के. यादव ने बताया कि यह शारीरिक हमले का मामला है। फिजिशियन और सर्जन ने मरीज को देखा। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीएचयू रेफर किया गया है।
इस हमले को लेकर इसको लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त किया है। दिनदहाड़े हुई घटना के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब दिनदहाड़े बीच सड़क पर ऐसे हमले हो रहे हैं और पुलिस मौके पर नहीं पहुंच रही है तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?
अन्य मामला
बलिया में ऐसी ही एक घटना शुक्रवार को हुई थी, जिसने इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि 17 वर्षीय किशोर गोलू यादव की हत्या कर दी गई, जब वह अपने तीन दोस्तों के साथ फकरुराय टोला गांव में एक अंतिम संस्कार के बाद की रस्म में शामिल होने गया था। हमलावरों ने युवक पर चाकू, कुल्हाड़ी और डंडों से हमला किया। हमले के बाद गोलू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दो दोस्त गहन और चंदन घायल हो गए।