UP News: सोनभद्र में रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात शव, संदिग्ध परिस्थिति से ग्रामीणों में फैली सनसनी

सोनभद्र के चोपन में संदिग्ध स्थिति में अज्ञात शव मिलने से ग्रामीणों का भारी जमावड़ा घटनास्थल पर जुट गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 April 2025, 11:09 AM IST
google-preferred

सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी स्थित बयराज बांध के समीप रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थिति में एक अज्ञात शव मिलने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों का भारी जमावड़ा घटनास्थल पर जुट गया। इस शव के मिलने के कारणों को लेकर गांव में चर्चा का माहौल बन गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस ने शव की पहचान कराने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। घटनास्थल पर भीड़ बढ़ने के कारण स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। ग्रामीणों ने बताया कि यह शव संभवतः किसी दुर्घटना का शिकार हुआ है, जिसमें ट्रेन के धक्के से या समय पर मेडिकल ट्रीटमेंट न मिल पाने की वजह से मौत हुई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने शव की पहचान करने के लिए ग्रामीणों से मदद मांगी, ताकि मृतक के परिवार को सूचित किया जा सके। शव की स्थिति को देखकर यह स्पष्ट था कि यह मामला गंभीर है और इसके पीछे कोई हादसा ही हो सकता है। जबकि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ग्रामीणों की मांग, ट्रैक के आसपास बढ़ें सुरक्षा व्यवस्था

कयास लगाया जा रहा है कि, मृतक रेलवे ट्रैक की नजदीक रह रहा था और किसी कारणवश ट्रैक पर आ गया। ट्रेन से टकराने के कारण शव की स्थिति अत्यधिक गंभीर थी और इसे देखकर ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि मृतक शायद किसी भीषण दुर्घटना का शिकार हुआ हो।

इस घटना के बाद ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं का सामना न करना पड़े।

पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी

पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है और शव की पहचान होने के बाद मृतक के परिवार को सूचित किया जाएगा। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि रेलवे ट्रैक के किनारे सुरक्षा के उचित उपाय किए जाएं, ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो सके। वहीं पुलिस शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इतंजार कर रही है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

Location : 
  • Sonbhadra, UP

Published : 
  • 28 April 2025, 11:09 AM IST

Advertisement
Advertisement