हिंदी
साइबर ठगी के एक मामले में साइबर ठगो ने पुलिस अधिकारी बनकर हजारों रुपए की ठगी कर ली। ऑनलाइन शिकायत के बाद साइबर क्राइम थाना द्वारा पीड़िता को पैसे वापस दिलाये गए।
Barabanki news
बाराबंकी: समाज में साइबर ठगी का मामला बढ़ता जा रहा है। और आए दिन साइबर ठगी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में साइबर ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। साइबर ठगो ने पुलिस अधिकारी बनकर हजारों रुपए की ठगी कर ली।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,ऑनलाइन शिकायत के बाद साइबर क्राइम थाना द्वारा पीड़िता को पैसे वापस दिलाये गए।
क्या है पूरा मामला
बाराबंकी के नैना मऊ गांव जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद अकरम पुत्र मोहम्मद असलम ने हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि साइबर ठगो द्वारा पुलिस अधिकारी बनकर उनकी पत्नी को डरा धमका कर पैसे ठग लिए गए।
ऑनलाइन शिकायत मिलने के बाद साइबर क्राइम पुलिस हरकत में आई और मर्चेंट से पत्राचार कर आवेदक के खाते में 44 हजार 500 रुपए की नकदी वापस कराई है। फिलहाल शिकायत मिलने के बाद साइबर क्राइम पुलिस के सक्रियता से पीड़िता को उसके पैसे वापस मिल गए।