Crime in UP: देवरिया में टप्पेबाजी कर ऐसे लगाते थे लोगों को चूना, 4 आरोपी गिरफ्तार 

जनपद के थाना भलुअनी, बरहज, सलेमपुर व खुखुन्दू पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छिनैती व टप्पेबाजी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों से छिनैती और टप्पेबाजी की रकम बरामद की है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 25 January 2026, 6:36 PM IST

Deoria: जनपद के थाना भलुअनी, बरहज, सलेमपुर व खुखुन्दू पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छिनैती व टप्पेबाजी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों से छिनैती और टप्पेबाजी के कुल 31,550/- रुपये बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मनीष डोम काशीराम आवास थाना कोतवाली जनपद देवरिया, कृष्णा डोम काशीराम आवास थाना कोतवाली जनपद देवरिया, रोहित उर्फ टिमल काशीराम आवास थाना कोतवाली जनपद देवरिया, जितेन्द्र पुत्र निवासीगण काशीराम आवास थाना कोतवाली जनपद देवरिया के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी  सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बरहज  राजेश चतुर्वेदी के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 24.01.2026 की शाम में थाना भलुअनी पुलिस द्वारा कस्बा भलुअनी चेकिंग की जा रही थी।

Padma Awards 2026: जानिये क्या होते हैं पद्म पुरस्कार, कैसे होता है सम्मानित हस्तियों का चयन?

मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों को भलुअनी से करौंदी जाने वाले मार्ग पर स्थित मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया गया।  जिनके पास से छिनैती/टप्पेबाजी के कुल 10,050/- रुपये तथा उनके घर से कुल 13,500/- रुपये बरामद हुये। तत्पश्चात गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशानदेही पर थाना भलुअनी, बरहज, सलेमपुर व खुखुन्दू की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ अभियुक्तों ने उगले राज

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि  वे पिछले वर्ष माह अक्टूबर में बरहज बस स्टैण्ड के पास से महिला का बैग छीनकर भाग गये थे तथा माह नवम्बर में योजना बनाकर खुखुन्दू कस्बा के सेन्ट्रल बैकं के पास एक बुजुर्ग  व्यक्ति पैसा निकालकर बाहर आया था उसको भी बहला-फुसलाकर झांसे व धोखे में लेकर नोट की गड्डी गिराकर करीब 25,000/- रुपया लेकर भाग गये थे।

 शंकराचार्य अपमान से लेकर वोट कटने तक, सपा सांसद Dimple Yadav का सरकार पर तीखा हमला

ऐसे ही अलग-अलग तारीखों में थाना सलेमपुर बाजार में पंजाब बैंक एटीएम के पास व हरैया तिराहे के पास से दो अलग-अलग महिलाओं के साथ अगस्त माह में एक महिला का सोने का चैन व 1,400/- रुपया मिलकर छीन लिये थे तथा हरैया तिराहे के पास महिला से सोने का चैन व 2,000/- रुपया चुरा लिये थे।

भलुअनी बाजार में एक महिला के सामने रुमाल में बंधे कागज का बन्डल गिरा दिये थे तथा उस महिला को हिस्सा देने का लालच देकर बातों में उलझाकर उसके कान का जेवर व मंगलसूत्र निकलवाकर तथा उसका 2,500/- रुपया लेकर आपस में शोरगुल कर फरार  हो गये थे।

 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

गिरफ्तारी टीम में प्रदीप कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार थाना भलुअनी जनपद उपनिरीक्षक  सर्वेश सिंह, उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार, उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा शामिल थे।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 25 January 2026, 6:36 PM IST