Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Gorakhpur: चोरों की चालाकी, पुलिस की चुनौती; गोरखपुर में घरों से हुई बड़ी चोरी

चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चिलुआताल पुलिस ने एक बार फिर प्रभावी कार्रवाई करते हुए घरों में सेंधमारी कर आभूषण व नकदी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Crime in Gorakhpur: चोरों की चालाकी, पुलिस की चुनौती; गोरखपुर में घरों से हुई बड़ी चोरी

Gorakhpur: चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चिलुआताल पुलिस ने एक बार फिर प्रभावी कार्रवाई करते हुए घरों में सेंधमारी कर आभूषण व नकदी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी में उपयोग किए गए तीन अंगूठियां, एक जोड़ी झुमकी और 10,060 रुपये नकद बरामद किए हैं। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।

अभियुक्त की पहचान और गिरफ्तारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष सूरज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कनक वर्मा पुत्र रत्नेश कुमार, निवासी प्रधानमंत्री आवास मानबेला, थाना चिलुआताल, को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ थाना चिलुआताल में पहले से ही दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज थे। इनमें धारा 305, 331(4) व 317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।

गोरखपुर में पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवारी, मची खलबली; जानें क्या है पूरा मामला

घटना की पृष्ठभूमि

घटना की पृष्ठभूमि में बताया गया है कि 21 अगस्त 2025 को पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके घर से जेवर चोरी हो गए हैं। इसके आधार पर मुकदमा मु0अ0सं0 520/2025 दर्ज किया गया। इसके बाद 1 अक्टूबर 2025 को उसी घर से दोबारा चोरी होने पर दूसरा मुकदमा मु0अ0सं0 623/2025 दर्ज किया गया।

जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ कि दोनों घटनाओं का आरोपी एक ही व्यक्ति है। तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर अभियुक्त को दबोच लिया गया।

बरामद सामान और पूछताछ

बरामद सामान में तीन अदद पीली धातु की अंगूठियां, एक जोड़ी पीली धातु की झुमकी और 10,060 रुपये नकद शामिल हैं। पुलिस मान रही है कि आरोपी ने अन्य स्थानों पर भी चोरी की घटनाएं की होंगी। इस संबंध में पूछताछ जारी है।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

गिरफ्तारी में शामिल टीम में थानाध्यक्ष सूरज सिंह, उ0नि0 नीरज राय, उ0नि0 नरेश सिंह, का0 श्याम यादव और का0 संजीत साह शामिल रहे।

Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में अचानक मिला ये क्या, मचा हड़कंप; चौंकाने वाला मामला

सुरक्षा और विश्वास की भावना में वृद्धि

चिलुआताल पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा और विश्वास की भावना मजबूत हुई है। पुलिस ने कहा कि अपराधियों पर निगरानी और सघन गश्त इसी तरह जारी रहेगी ताकि किसी भी प्रकार की चोरी और अपराध को रोका जा सके।

Exit mobile version