हिंदी
                            
                        उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से एक मासूम बच्ची के अपहरण में पुलिस को मिली बड़ी जीत। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
                                            अलीगढ़ में बच्ची का अपहरण
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से एक मासूम बच्ची के अपहरण की घटना ने यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को चिंतित कर दिया था। हालांकि, GRP और RPF की तत्परता ने इस मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। बच्ची को इटावा से सकुशल बरामद कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कैसे हुई घटना?
यह घटना अलीगढ़ रेलवे स्टेशन की है, जहां एक महिला अपने भाई और मासूम बच्ची के साथ प्लेटफॉर्म पर सो रही थी। तभी देर रात बिजरी मांझी नामक आरोपी ने बच्ची को चुपचाप उठा लिया और ट्रेन से फरार हो गया। बच्ची की मां की जब नींद खुली, तो उसने अपनी बेटी को पास न पाकर शोर मचाया और तुरंत रेलवे पुलिस से संपर्क किया।
CCTV फुटेज से मिली अहम जानकारी
महिला की सूचना के बाद GRP और RPF ने स्टेशन पर लगे CCTV कैमरों की जांच की। जांच में देखा गया कि आरोपी बच्ची को उठाकर प्लेटफॉर्म से बाहर ले जा रहा है और फिर ट्रेन में चढ़ जाता है। यह दृश्य कैमरे में स्पष्ट रूप से दर्ज हुआ। इसी आधार पर चार विशेष टीमें बनाई गईं और अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर जांच शुरू की गई।
इटावा से हुई गिरफ्तारी
प्रेस वार्ता के दौरान CO उदय प्रताप सिंह ने बताया कि "घटना की जानकारी मिलते ही हमने चार टीमों का गठन किया और सभी को अलग-अलग स्थानों पर रवाना किया गया।" उन्होंने कहा कि गहन जांच और ट्रैकिंग के बाद GRP इटावा ने बच्ची को आरोपी के साथ बरामद कर लिया।
आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ अपहरण और बाल संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि उसके किसी गिरोह से संबंध होने की संभावना की भी जांच की जा सके।
बच्ची सकुशल परिजनों के हवाले
बच्ची को सुरक्षित बरामद करने के बाद GRP ने उसकी मां और चाचा के सुपुर्द कर दिया है। इसके बाद परिवार बिहार के लिए रवाना हो गया। पुलिस ने कहा है कि इस मामले की तेजी से जांच और कार्रवाई से यह संदेश देना है कि रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा मजबूत है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस की तत्परता की सराहना
स्थानीय नागरिकों और यात्रियों ने GRP और RPF की सराहना की है कि उन्होंने इस गंभीर मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा और निगरानी को और सुदृढ़ किया जाएगा।