Cough Syrup Scandal: लखनऊ समेत 25 ठिकानों पर 36 घंटे से ED की छापेमारी, ये हुआ नया खुलासा, देखें Video

प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने दूसरे दिन शनिवार को भी छोपमारी जारी रखी है। छापेमारी पिछले 36 घंटे से जारी है। सिंडिकेट के 25 ठिकानों पर टीम पहुंची है। ईडी की टीमों ने लखनऊ, वाराणसी, अहमदाबाद, जौनपुर, सहारनपुर और रांची के ठिकानों पर छापेमारी की है। वहीं, लखनऊ में आरोपी आलोक सिंह के ठिकानों पर छापा जारी है।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 13 December 2025, 4:23 PM IST

Lucknow: शुभम जायसवाल, बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह, सहारनपुर के विभोर राणा व विशाल सिंह ने अपने आलीशान घरों में करोड़ों रुपये खर्च किए। अधिकारियों को शक है कि कफ सिरप की तस्करी से होने वाली बेशुमार काली कमाई को खर्च किया गया। सभी के घरों में इंटीरियर का महंगा काम कराया गया है। ईडी के अधिकारी सरकार से अधिकृत वैल्यूअर से घर और इंटीरियर की कीमत का पता लगा रहे हैं ताकि आगे उन्हें जब्त किया जा सके।

सिपाही का आलीशान महल

बर्खास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह के घर की जांच में पता चला कि महल जैसी संपत्ति बनाने पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे। शुरुआती जांच में अकेले कंस्ट्रक्शन की लागत लगभग 5 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसमें ज़मीन की कीमत शामिल नहीं है।

आलोक का घर राजधानी के पॉश इलाके में होने की वजह से जमीन की कीमत का अलग से पता लगाया जाएगा। वहीं मेसर्स आर्पिक फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने कोडीन-बेस्ड कफ सिरप के गैर-कानूनी व्यापार और डायवर्जन में कंपनी की संलिप्तता का खुलासा किया। कंपनी के ठिकानों पर छापे में कई करोड़ रुपये के बिना हिसाब के लेन-देन का पता चला है। यह भी सामने आया है कि आर्पिक फार्मा अपनी सहयोगी कंपनी मेसर्स इधिका लाइफ साइंसेज के साथ कफ सिरप की तस्करी कर रही थी।

Fake Cough Syrup: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी पर क्यों हुआ मुकदमा दर्ज? जानिये नकली कफ सिरप से जुड़ा ये मामला

36 घंटे छापेमारी जारी

प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने दूसरे दिन शनिवार को भी छोपमारी जारी रखी है। छापेमारी पिछले 36 घंटे से जारी है। सिंडिकेट के 25 ठिकानों पर टीम पहुंची है। ईडी की टीमों ने लखनऊ, वाराणसी, अहमदाबाद, जौनपुर, सहारनपुर और रांची के ठिकानों पर छापेमारी की है। वहीं, लखनऊ में आरोपी आलोक सिंह के ठिकानों पर छापा जारी है।

इसके पहले, कफ सिरप मामले में लखनऊ में कोडीन युक्त सिरप, टेबलेट, कैप्सूल और इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में 11 अक्तूबर को गिरफ्तार हुए कृष्णानगर के स्नेहनगर निवासी दीपक मानवानी के दो साथियों सूरज मिश्र और प्रीतम सिंह को कृष्णानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपियों का एक साथी आरुष सक्सेना अभी पकड़ा नहीं गया है। पुलिस टीम उसकी तलाश में लगी है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 13 December 2025, 4:23 PM IST