महराजगंज में फरियादियों को रोका थाने के बाहर, अचानक पहुंचे डीआईजी, जाने क्यों उठाई राइफल

डीआईजी जब मबराजगंज के श्यामदेउरवा थाने पहुंचे तो अचानक महकमे में हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 23 May 2025, 2:53 PM IST
google-preferred

महराजगंज: गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) आनन्द कुलकर्णी ने शुक्रवार को श्यामदेउरवा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। उनके साथ महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा भी मौजूद रहे। थाने पहुंचने पर एसपी ने डीआईजी का बुके देकर स्वागत किया, इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उन्हें सलामी दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने थाने के विभिन्न हिस्सों का गहन निरीक्षण किया जिसमें कार्यालय, बंदीगृह, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, शस्त्रागार और मेस प्रमुख रूप से शामिल थे। उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह को निर्देश दिया कि थाने को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखें। डीआईजी ने कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य न केवल व्यवस्थाओं की जांच करना है, बल्कि सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाना भी है।

उन्होंने चौकीदारों को टार्च और छाता वितरित किए और निर्देश दिया कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तत्काल थाने को दें। साथ ही यह भी कहा कि पुलिसिंग में पारदर्शिता और जनता को न्याय दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

हालांकि, निरीक्षण के दौरान कुछ फरियादी थाने पहुँचे और डीआईजी से मिलकर अपनी समस्याएं साझा करना चाहते थे, लेकिन थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें मुख्य गेट पर ही रोक दिया। फरियादियों ने मिलने की कोशिश भी की, परंतु उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। इससे उनमें निराशा देखी गई।

इस अवसर पर एएसपी सिद्धार्थ, सीओ सदर आभा सिंह, चौकी प्रभारी रामरतन यादव, एसआई सुनील कुमार, अनिकेश सिंह, साक्षी सिंह, अजय सिंह, महिला कांस्टेबल समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

निरीक्षण के बाद डीआईजी ने अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि थाने की कार्यशैली में सुधार लाया जाए ताकि आम जनता को समयबद्ध और निष्पक्ष न्याय मिल सके।

Location : 

Published :