

लालगंज क्षेत्राधिकारी (सीओ) रामसूरत सोनकर ने रविवार को अपराधों की विवेचना की समीक्षा के दौरान सर्किल के लापरवाह दरोगाओं को कड़ी फटकार लगाई। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Symbolic Photo
प्रतापगढ़: लालगंज क्षेत्राधिकारी (सीओ) रामसूरत सोनकर ने रविवार को अपराधों की विवेचना की समीक्षा के दौरान सर्किल के लापरवाह दरोगाओं को कड़ी फटकार लगाई। सीओ कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में लालगंज, लीलापुर, सांगीपुर, उदयपुर और संग्रामगढ़ थानों की लंबित विवेचनाओं के साथ मुकदमों की स्थिति की बारीकी से समीक्षा की गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, समीक्षा के दौरान सीओ ने दरोगाओं को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध विवेचना करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में अपराधियों को ढील न दी जाए। उन्होंने अनुसूचित जाति और महिला अपराधों से संबंधित मामलों में विशेष संवेदनशीलता बरतने के साथ गंभीर अपराधों में वांछित अभियुक्तों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
समाधान दिवस की कार्यप्रणाली पर जताई नाराजगी
सीओ ने थाना और सम्पूर्ण समाधान दिवस से संबंधित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में शिथिलता पर भी नाराज़गी जताई। थाना प्रभारियों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान न होने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।
हिस्ट्रीशीटरों और जमानत पर छूटे अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश
सीओ सोनकर ने सख्त लहजे में कहा कि हिस्ट्रीशीटरों और जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाए। किसी भी आपराधिक गतिविधि की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सतर्कता बरतना अनिवार्य है।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
समीक्षा बैठक में लालगंज कोतवाल नीरज यादव, लीलापुर प्रभारी निरीक्षक अरुण सिंह, सांगीपुर एसओ मनीष त्रिपाठी, उदयपुर एसओ राधेश्याम और संग्रामगढ़ प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र भदौरिया सहित सर्किल के अन्य दरोगा भी मौजूद रहे।