CM योगी का अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान, UP में मिलेगा ये बड़ा तोहफा

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने शानिवार को बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने अग्निवीरों को यूपी में ये तोहफा देने का फैसला किया है। साथ ही सैनिको को लेकर सीएम ने कहा कि जो सैनिक देश की सेना में अग्निवीर के रूप में योगदान देंगे… पढ़ें पूरी खबर

Updated : 26 July 2025, 1:50 PM IST
google-preferred

Lucknow News:  उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने शानिवार को बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण यूपी पुलिस बल में देने का फैसला किया है।

क्या आपके नाम पर चल रहा है कोई फेक इंस्टाग्राम अकाउंट? इस तरह करें जांच नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने

देश की सेना में अग्निवीर के रूप में योगदान

जानकारी के मुताबिक, सीएम ने कहा कि जो सैनिक देश की सेना में अग्निवीर के रूप में योगदान देंगे, उन्हें यूपी पुलिस बल में रिटायर होने के बाद सैनिकों के लिए आरक्षण की व्यवस्था किया जा रहा है। वहीं सीएम योगी ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की भी काफी प्रशंसा की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि " आपने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत की वीरता देखी होगी।"

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: RJD ने चुनावी तैयारी के लिए बनाई नई टीम, जानें किन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

बहादुर भारतीय सेना के सामने कुछ नहीं कर सका...

सीएम योगी ने इस अवसर पर भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की भी प्रशंसा की। 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "आपने भी 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से भारत का पराक्रम देखा होगा।" सीएम योगी ने कहा, "भारत के वीर जवानों और भारतीय सेना को पाकिस्तान को सबक सिखाने और उसके सभी आतंकी ठिकानों को नष्ट करने में 22 मिनट भी नहीं लगे।" उन्होंने आगे कहा कि उस दौरान भारत कई देशों से लड़ रहा था। एक तरफ पाकिस्तान को तुर्की, चीन और दुनिया के अन्य देशों से मदद मिल रही थी, लेकिन इतना सब कुछ होने के बावजूद पाकिस्तान बहादुर भारतीय सेना के सामने कुछ नहीं कर सका और अंततः उसे आत्मसमर्पण करने पर मजबूर होना पड़ा।

चुनाव आयोग के SIR से हुआ बड़ा खुलासा, चुनाव से पहले 64 लाख मतदाताओं के हटेंगे नाम, जानें क्या है इसकी वजह

 

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 26 July 2025, 1:50 PM IST