

एक छोटी सी बच्ची का बड़ा सपना अब सच होने की राह पर है। कक्षा 7 की छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी की आर्थिक तंगी के बावजूद पढ़ाई की ललक ने जिला प्रशासन का दिल जीत लिया।
Gorakhpur News: एक छोटी सी बच्ची का बड़ा सपना अब सच होने की राह पर है। कक्षा 7 की छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी की आर्थिक तंगी के बावजूद पढ़ाई की ललक ने जिला प्रशासन का दिल जीत लिया। जनता दर्शन कार्यक्रम में पंखुड़ी की गुहार सुनकर खुद जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया और अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सरस्वती शिशु मंदिर (पक्कीबाग) को पत्र लिखकर पंखुड़ी को कक्षा 7 में दाखिला देने की अपील की है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 1 जुलाई को गोरखपुर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में कुमारी पंखुड़ी त्रिपाठी ने अपनी मार्मिक कहानी बयां की। उसने बताया कि परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण उसकी पढ़ाई का सपना अधूरा रह सकता है। पंखुड़ी की इस अपील ने न केवल उपस्थित लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश ने भी तुरंत इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि पंखुड़ी के दाखिले के लिए त्वरित कदम उठाए जाएं।