Chandauli News: मंदिरों में चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, 394 घंटी और 4 चांदी के मुकुट बरामद

यूपी के चंदौली जिले के कलानी गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजनपदीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 2 June 2025, 4:03 PM IST
google-preferred

चंदौली: जिले में मंदिरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले अंतरजनपदीय चोर गिरोह का चंदौली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इलिया और शहाबगंज थानों की संयुक्त टीम ने आज सोमवार को कलानी गांव के पास से तीन शातिर चोरों को रंगे हाथों मंदिर में चोरी करते हुए गिरफ्तार किया है। इस बड़ी सफलता के साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाले एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गिरफ्तार चोरों की पहचान मिर्जापुर जनपद के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पिछले 10 दिनों में 60 से अधिक मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। ये सभी सुनसान और कम आबादी वाले इलाकों के मंदिरों को चुनते थे, जहां रात के अंधेरे में यह वारदात को अंजाम देना आसान होता।

पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का सामान किया बरामद

चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है, जिसमें 394 पीतल के घंटे, 4 चांदी के मुकुट और लोहा काटने की एक आधुनिक आरी शामिल है। ये सभी सामान मंदिरों से चुराए गए थे और इन्हें कबाड़ियों को बेचने की तैयारी में थे।

Temple theft gang arrested in Chandauli

चोरों के पास से पुलिस ने बरामद किया मंदिर का घंटा

चोरों ने पुलिस को बताया कि वे पहले मंदिरों की रेकी करते थे। जब उन्हें यकीन हो जाता कि मंदिर में कोई सुरक्षा नहीं है या फिर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, तब ये रात के समय वहां पहुंचकर चोरी करते थे। गिरोह के सदस्य बेहद चालाकी से मंदिर के ताले तोड़ते और घंटों, मुकुटों व अन्य धातु की चीजों को चुरा ले जाते।

इस गिरोह की लगातार वारदातों से इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ था। लोग मंदिरों में पूजा-अर्चना करने जाने के लिए भी डरते थे। ग्रामीणों ने कई बार पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। ऐसे में इन चोरों की गिरफ्तारी से स्थानीय जनता ने राहत की सांस ली है।

अन्य सहयोगियों और खरीददारों की तलाश जारी

इस मामले में एडिशनल एसपी चंदौली दिगम्बर कुशवाहा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, गिरफ्तार चोर लंबे समय से मंदिरों को निशाना बना रहे थे। पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर इनकी धरपकड़ की। इनसे बरामद सामान की पहचान कराई जा रही है। संबंधित थानों में इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। अन्य सहयोगियों और खरीददारों की तलाश भी जारी है।

पुलिस अब गिरफ्तार चोरों के नेटवर्क और उनके साथियों की भी जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि चोरी का माल कहां-कहां बेचा गया और इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं।

फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

Location : 

Published :