

अलीनगर में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसके बाद परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पूरी खबर
महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघितली में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां मंगलवार देर रात 25 वर्षीय विवाहिता रानी ने घरेलू विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रानी का मायका शाहपुर थाना बबुरी में था। उसकी शादी वर्ष 2021 में अलीनगर के सिंधियाली निवासी अजय से हुई थी। मंगलवार रात परिवार के साथ किसी बात को लेकर विवाद के बाद रानी ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीपुरा गांव के पास गंगा नहर में नहाने गईं दो सगी बहनें डूब गईं थी। घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया था। मौके पर पहुंची SDRF, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन चला, लेकिन घटना के पांच घंटे बाद भी दोनों बहनों का शव बरामद नहीं हो सका था।
प्रतीकात्मक छवि (फाटो सोर्स- इंटरनेट)
12 वर्षीय सुनीता नहर में नहा रही थी, तभी वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। उसे डूबता देख 21 वर्षीय बड़ी बहन अनीता उसे बचाने के लिए तुरंत नहर में कूद पड़ी। लेकिन नहर की तेज धार में दोनों बहनें बह गईं और देखते ही देखते पानी में समा गईं। परिजनों और ग्रामीणों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। यह घटना बीते कल यानी सोमवार की है।
घटना की सूचना मिलते ही अलीनगर थाना पुलिस और SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। SDRF सब इंस्पेक्टर वर्मा रमेश सिंह के नेतृत्व में गोताखोरों की टीम और लोहे के हुक के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन दो घंटे लगातार जारी रहा, लेकिन तब तक कोई सफलता नहीं मिली थी। हालांकि, घटना के पांच घंटे बीत जाने के बावजूद जिला प्रशासन का कोई वरिष्ठ अधिकारी- जैसे डीएम, एसडीएम या तहसीलदार मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई।