Chandauli: सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव में मंगलवार की सुबह हुए चर्चित क्रीमकला हत्याकांड का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को कुछमन स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम भगवानदास यादव है, जो बथावर गांव का क्षेत्र पंचायत सदस्य और सकलडीहा कोतवाली का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है।
सकलडीहा के क्षेत्र पंचायत सदस्य के खिलाफ हत्या का खुलासा
घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या अवैध संबंधों को लेकर हुए विवाद के कारण की थी। मंगलवार की सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और गुस्से में आकर आरोपी ने पास रखे फावड़े से पत्नी पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।
हत्या की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की और टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने स्थानीय मुखबिरों और तकनीकी सर्विलांस की मदद से 24 घंटे के भीतर आरोपी की लोकेशन का पता लगाया और उसे कुछमन स्टेशन के पास से दबोच लिया।
सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने बताया कि आरोपी भगवानदास यादव पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह हिस्ट्रीशीटर भी है। इसके बावजूद वह अपने गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीत चुका था। आरोपी के आपराधिक इतिहास और इस जघन्य घटना के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
पुलिस ने फावड़े संग पकड़ा आरोपी
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल फावड़ा भी बरामद कर लिया है। आरोपी से पूछताछ के बाद स्पष्ट हुआ कि उसकी पत्नी के कथित अवैध संबंधों को लेकर अक्सर घर में विवाद होता था। मंगलवार की सुबह भी दोनों के बीच इसी मुद्दे पर कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपी ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है और बड़ी संख्या में लोग इस हत्या की चर्चा कर रहे हैं।
आरोपी पति भगवानदास यादव पुलिस की गिरफ्त में
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी का दबदबा गांव में पहले से ही रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य होने के कारण उसका प्रभाव भी था, लेकिन उसकी आपराधिक प्रवृत्ति से लोग अंदर ही अंदर खौफजदा रहते थे। अब पत्नी की हत्या जैसी जघन्य वारदात ने उसके असली चेहरे को सामने ला दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का अपराध करने से पहले सौ बार सोचे।
सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने कहा कि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते आरोपी को महज 24 घंटे में गिरफ्तार किया जा सका। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी और हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी से केस लगभग सॉल्व हो चुका है। अब मामले को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पीड़िता को न्याय दिलाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।