Site icon Hindi Dynamite News

Chandauli News: GT रोड पर अचानक धू-धू कर जलने लगी बाइक, लोगों के बीच मची अफरा-तफरी

मुगलसराय के न्यू सेंट्रल कॉलोनी के पास GT रोड पर एक खड़ी बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलने लगी और वहां भारी भीड़ जमा हो गई।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Chandauli News: GT रोड पर अचानक धू-धू कर जलने लगी बाइक, लोगों के बीच मची अफरा-तफरी

Chandauli: शहर के व्यस्त GT रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब न्यू सेंट्रल कॉलोनी के समीप सड़क किनारे खड़ी एक बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलने लगी और वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

GT रोड पर खड़ी बाइक बनी आग का गोला

घटना देर शाम की बताई जा रही है, जब एक व्यक्ति अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर किसी काम से गया था। तभी अचानक बाइक से धुआं निकलने लगा और चंद पलों में बाइक ने आग पकड़ ली। पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जैसे ही बाइक से लपटें उठने लगीं, वहां मौजूद राहगीर रुककर तमाशबीन बन गए।

कुछ लोग जलती हुई बाइक की वीडियो और फोटो बनाने में व्यस्त हो गए, तो कुछ ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटना के कुछ ही मिनटों में बाइक पूरी तरह आग की चपेट में आ गई और धमाके के साथ उसके कई हिस्से फटने लगे।

अफरातफरी के बीच फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

बाइक में लगी आग और उससे उठते धुएं के कारण GT रोड पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी बाधित हुआ। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन आग की तीव्रता के कारण कोई पास नहीं जा सका।

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी और उसका सिर्फ ढांचा ही बाकी बचा था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि कोई कुछ समझ नहीं पाया। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप भी स्थित है, ऐसे में यदि आग समय पर बुझाई नहीं जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या पेट्रोल लीक होने की आशंका जताई जा रही है। बाइक मालिक का नाम और विवरण पुलिस द्वारा जुटाया जा रहा है।

Chandauli News: GT रोड किनारे खड़ी ऑटो चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात; जांच में जुटी पुलिस

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इस घटना ने एक बार फिर से वाहनों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे अपने वाहनों की समय-समय पर सर्विसिंग कराएं और सार्वजनिक स्थानों पर खड़े वाहन को कभी भी लावारिस न छोड़ें।

Chandauli News: नौगढ़ में आरक्षित वन भूमि से हटाया गया अतिक्रमण, विरोध में भड़के वनवासी

पुलिस ने कहा है कि CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह की साजिश या लापरवाही का पता लगाया जा सके। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन सड़क पर कुछ देर के लिए दहशत का माहौल जरूर बन गया।

Exit mobile version