कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का मैनपुरी दौरा, कई मुद्दों पर दिया बड़ा बयान; जानें क्या कहा

यूपी पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने मैनपुरी में जनता की समस्याओं को सुना और कई सामयिक मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, बांग्लादेश हिंसा, बरेली बवाल और रेलवे किराए की बढ़ोतरी पर भी अपनी राय दी।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 26 December 2025, 2:14 PM IST

Mainpuri: उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह आज मैनपुरी पहुंचे। मैनपुरी में पुलिस लाइन रोड स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और फिर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई अहम बयानों दिए। इस दौरान उन्होंने कई सामयिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय दी।

जनता की समस्याओं पर ध्यान

कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने मैनपुरी में पहुंचते ही वहां की जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के हितों के लिए लगातार काम कर रही है, और वे स्वयं लोगों से जुड़े मुद्दों को सीधे सुनने के लिए आए हैं। मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा हर समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।

जयवीर सिंह का मैनपुरी दौरा

कुलदीप सिंह की जमानत पर बोले जयवीर सिंह

पत्रकारों ने उनसे बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने कहा, "न्याय प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना उचित नहीं है। मीडिया द्वारा इसे हाईलाइट करने का प्रयास लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं हो सकता। जो भी माननीय न्यायालय का आदेश होगा, वही निर्णय अंतिम होगा।"

जयवीर सिंह ने राहुल गांधी के सुप्रीम कोर्ट जाने के बारे में भी टिप्पणी की और कहा, "राहुल गांधी तो ठलुआ हैं, उनके पास कोई काम नहीं है। वे हमेशा कुछ न कुछ मुद्दा छोड़ते रहते हैं, लेकिन जनता उन्हें लगातार नकारती जा रही है।"

मैनपुरी में महिला ने ससुराल पर लगाए गंभीर आरोप, जान को खतरा, पुलिस क्यों है अभी तक चुप?

बंगाल की स्थिति पर क्या बोले जयवीर सिंह?

बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती द्वारा की गई टिप्पणी पर जब जयवीर सिंह से सवाल किया गया, तो उन्होंने ममता बनर्जी के शासन पर निशाना साधते हुए कहा, "पिछले चार-पांच सालों से ममता बनर्जी जी की सरकार ने राष्ट्र विरोधी ताकतों और घुसपैठियों को पनाह दी है। उनके शासन में वहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।"

चर्च के बाहर बवाल पर क्या बोले मंत्री?

क्रिसमस के दिन बरेली में बजरंग दल के लोगों द्वारा चर्च के बाहर बवाल करने के सवाल पर जयवीर सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा, "किसी को भी किसी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है। ऐसे मामलों में कानून और संविधान के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।"

रेलवे किराए में मामूली बढ़ोतरी पर प्रतिक्रिया

भारतीय रेलवे द्वारा किराए और सामान पर शुल्क बढ़ाए जाने के सवाल पर जयवीर सिंह ने कहा, "यह मामूली बढ़ोतरी कई सालों के बाद की गई है और इसे सिर्फ दूरियों के हिसाब से सीमित किया गया है। इस निर्णय का उद्देश्य देश की आर्थिक और वित्तीय व्यवस्था को स्थिर रखना है। इसमें कोई भी बढ़ोतरी इतनी नहीं है कि यात्रियों को बोझ महसूस हो।"

इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्यार बना मुसीबत, फोटो वायरल करने की धमकी; मैनपुरी से चौंकाने वाला मामला

अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में शिक्षक पर गोली से हमला

अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में शिक्षक पर हुए गोलीबारी के हमले पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, "इस घटना की पूरी तरह से विवेचना की जाएगी और जो दोषी होंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार किसी भी अपराधी या माफिया को बख्शने का काम नहीं करती।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 26 December 2025, 2:14 PM IST