Bulandshahr: पुलिस की नजर में आया अहमदगढ़ थाना का हर पहलू, एसपी देहात ने खोला पर्दा; जानें पूरा मामला

एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह का यह निरीक्षण न केवल थाने के कामकाज को सुधारने में सहायक रहा बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने और सामुदायिक सुरक्षा बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण साबित हुआ। इस निरीक्षण ने पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहभागिता को मजबूत किया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 10 December 2025, 9:48 AM IST
google-preferred

Bulandshahr: यूपी के बुलंदशहर जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की साफ-सफाई और कर्मचारियों के कार्य करने के तरीके की सराहना की। एसपी ने कहा कि एक साफ और व्यवस्थित थाना पुलिस की कार्यक्षमता और जनता की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।

लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के निर्देश

एसपी देहात ने थाने में लंबित पड़ी विवेचनाओं को लेकर संबंधित दरोगाओं को गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विवेचनाओं का समय पर निस्तारण न केवल अपराधियों पर पकड़ मजबूत करता है बल्कि आम जनता के विश्वास को भी बढ़ाता है।

बुलंदशहर में पुलिस का बड़ा एक्शन, अचानक हुई मुठभेड़ ने खोला गौकशी गैंग का पूरा खेल

शांति समिति की बैठक और जागरूकता अभियान

अर्धवार्षिक निरीक्षण के बाद एसपी ने अहमदगढ़ थाना परिसर में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की। बैठक में उन्होंने साइबर क्राइम, महिला अपराध और सड़क सुरक्षा के विषय में लोगों को जागरूक किया। एसपी ने कहा कि समाज में छोटी-छोटी घटनाओं को आपस में बैठकर निस्तारित करना सामुदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए जरूरी है।

साफ-सफाई और काम की हुई सराहना

थाना स्टाफ की मौजूदगी और सहभागिता

एसपी के निरीक्षण के दौरान अहमदगढ़ थाना प्रभारी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। स्टाफ ने एसपी को थाने में चल रही गतिविधियों और सुधारों की जानकारी दी। एसपी ने अधिकारियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की और कहा कि टीमवर्क ही पुलिस की सफलता की कुंजी है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता से संपर्क और सेवा में किसी भी प्रकार की कमी न हो और पुलिसिंग में प्रोफेशनलिज्म बनाए रखा जाए।

बुलंदशहर में तेंदुए का खौफ, पिंजरे लगाकर शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन; क्या पकड़ा जाएगा शिकारी?

समाज में सामूहिक जिम्मेदारी की अपील

एसपी ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से कहा कि छोटे विवादों और घटनाओं को समाज में बैठकर शांति से निपटाना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि पुलिस और जनता के सहयोग से अपराध की रोकथाम और सामुदायिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के महत्व पर ध्यान दिलाया और साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक रहने की सलाह दी।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 10 December 2025, 9:48 AM IST