उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 50 हजार का इनामी अंतर्राज्यीय लुटेरा जुबैर उर्फ पीटर मारा गया। फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ, जबकि बदमाश का एक साथी फरार हो गया। आरोपी पर 47 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे।

बुलंदशहर में बड़ा पुलिस एनकाउंटर
Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी अंतर्राज्यीय लुटेरा आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर मारा गया। इस दौरान बदमाशों की फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, मेरठ के लिसाड़ी गेट का रहने वाला जुबैर उर्फ पीटर बुलंदशहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध बाइक सवार देहात थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस ने इलाके में घेराबंदी शुरू कर दी।
जैसे ही पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रोकने की कोशिश की, उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और वापस मेरठ की ओर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। इस मुठभेड़ में इनामी बदमाश जुबैर उर्फ पीटर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बुलंदशहर हाईवे पर ट्रक बना आग का गोला; मची अफरा तफरी, वाहनों की लगी कतार
फायरिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी सुखविंद्र भी गोली लगने से घायल हो गया। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घायल सिपाही की हालत खतरे से बाहर है।
मुठभेड़ के दौरान बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस ने इलाके में सघन कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आसपास के गांवों और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
फोन बरामद
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल, जिंदा और खोखा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की बाइक और 8 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस का मानना है कि ये मोबाइल फोन बदमाशों के नेटवर्क और आपराधिक गतिविधियों से जुड़े अहम सुराग दे सकते हैं।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार जुबैर उर्फ पीटर एक शातिर और अंतर्राज्यीय अपराधी था। उसके खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, चोरी और गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 47 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। उसकी लगातार आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए मेरठ जोन के डीआईजी ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
इस मुठभेड़ को कोतवाली देहात थाना पुलिस और गुलावठी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। आरटी सेट पर सूचना फ्लैश होने के बाद गुलावठी पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और दोनों टीमों की घेराबंदी में इनामी बदमाश ढेर हो गया।
बुलंदशहर में सड़क किनारे मिला युवक का लहुलुहान शव, इलाके में मची सनसनी
इस पूरे मामले पर एसएसपी बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बदमाश जुबैर उर्फ पीटर देहात थाना और गुलावठी थाना क्षेत्र के कई मामलों में वांछित था। उन्होंने कहा कि पुलिस पर फायरिंग करने के बाद आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई में बदमाश मारा गया है।