

महराजगंज से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देसी शराब बरामद की हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देसी शराब बरामद, महिला तस्कर गिरफ्तार
महाराजगंज: जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के दिशा निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों के निर्माण बिक्री एवं तस्करी तथा अवैध अल्कोहल पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बृजमनगंज पुलिस द्वारा मादक पदार्थ को अवध तरीके से बेचने के जुर्म में एक महिला को गिरफ्तार किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस घटना के संबंध में बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि अभियुक्त भानुमति पत्नी स्वर्गीय रामसूरत निवासिनी बचगंगपुर थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज उम्र 55 वर्ष के द्वारा घर पर ठेके से बंटी बबली टेट्रा पैक खरीद कर बेचने की सूचना मिली थी इस सूचना पर थाना स्थानीय के उप निरीक्षक दीपक यादव, आलोक यादव,गौरव कुमार, PRD मोनिका गिरी के साथ जाकर तलाशी ली गई तो कुल 63 अदद टेट्रा पैक बंटी बबली कंपनी का बरामद हुआ जिसको कब्जे में लेकर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि इससे पहले भी कुछ महीनों के अंतराल पर स्थानीय पुलिस द्वारा बाकायदा कच्ची शराब पर अभियान चलाया जाता है और पुलिस द्वारा कच्ची शराब की भट्ठियां तोड़ कर लहन तथा प्रयोग में आने वाले उपकरणों को तोड़ा जाता है किन्तु कुछ आदती लोगों द्वारा इस सिलसिले पर पूरी तरह से विराम नही लग पाता और यह धंधा फलता-फूलता रहता है। गांव के अनपढ़ और गरीब लोग सस्ते के चक्कर में नशे के आदी हो कर अपनी जान गंवाते हैं।