बलरामपुर के नामी हॉस्टल में मिली छात्रा की लाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज के पास स्थित निजी हॉस्टल में एमए की छात्रा कोमल गुप्ता का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 December 2025, 3:53 AM IST

Balrampur: बलरामपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत एमएलके पीजी कॉलेज के समीप स्थित एक निजी हॉस्टल में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। एमए की छात्रा का शव कमरे में मिलने की सूचना से कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्र में शोक और चर्चा का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मृतका की पहचान एमएलके पीजी कॉलेज में राजनीति शास्त्र विषय से एमए प्रथम वर्ष की छात्रा कोमल गुप्ता के रूप में हुई है। कोमल मूल रूप से बहराइच जिले के मिहिपुरवा बाजार की रहने वाली थी और पढ़ाई के सिलसिले में बलरामपुर में रह रही थी। वह कॉलेज के पास स्थित एक निजी हॉस्टल में अपनी रूममेट के साथ रहती थी। परिजनों के अनुसार कोमल एक साधारण और मेहनती परिवार से ताल्लुक रखती थी। उसके पिता आत्माराम चाय की दुकान चलाकर पूरे परिवार की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वहीं, कोमल के दो भाई भी बलरामपुर जिले के मेवालाल तालाब के पास किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। कोमल परिवार की बड़ी उम्मीद थी और पढ़ाई में भी काफी होनहार बताई जा रही है।

बलरामपुर में 10 साल बाद मिला हक, 76 पट्टा धारकों को मिली खतौनी

घटना के संबंध में बताया गया कि घटना वाले दिन सुबह करीब 10 बजे कोमल की रूममेट पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी चली गई थी। उस समय कोमल हॉस्टल के कमरे में अकेली थी। शाम लगभग पांच बजे जब रूममेट वापस लौटी तो उसने कोमल को कमरे में मृत अवस्था में देखा। यह दृश्य देखकर वह घबरा गई और तुरंत हॉस्टल के मकान मालिक के पास पहुंचकर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस हरकत में आ गई। मौके पर क्षेत्राधिकारी ज्योति श्री, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मनोज कुमार सिंह के साथ पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम ने आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Raebareli: रोड लाइट चोरी और गांजा तस्करी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

क्षेत्राधिकारी ज्योति श्री ने बताया कि छात्रा की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। हॉस्टल, आसपास के लोगों और छात्रा के परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना से जुड़े हर पहलू को स्पष्ट किया जा सके। घटना के बाद कॉलेज परिसर और छात्रावासों में शोक का माहौल है। साथी छात्र-छात्राएं स्तब्ध हैं और किसी को भी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा कि इतनी होनहार छात्रा की इस तरह मौत हो गई। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि कोमल पढ़ाई को लेकर बेहद गंभीर थी और उसने कभी किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया था।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 21 December 2025, 3:53 AM IST