बलिया में ब्लॉक स्तरीय कृषि निवेश मेला: सांसद नीरज शेखर ने किया उद्घाटन, कहा- किसान हमारे देश की अर्थव्यवस्था के रीढ़ हैं!

बलिया में आयोजित कृषि निवेश मेला में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 9 June 2025, 3:47 PM IST
google-preferred

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां आज यानी सोमवार को दुबहर ब्लॉक के अखार ग्राम पंचायत में कृषि विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय कृषि निवेश मेला आयोजित किया गया। इस खास कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, सांसद नीरज शेखर ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित करके किया और किसानों को कृषि क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं इस अवसर पर उन्होंने कृषि निवेश मेला के महत्व पर भी प्रकाश डाला और कहा कि इससे किसानों को अपनी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।

किसान हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है: नीरज शेखर
बता दें कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद नीरज शेखर ने कहा कि किसान हमारे देश की अर्थव्यवस्था के रीढ़ हैं। नई-नई तकनीक एवं शोध के बल पर किसानों के उपज बढ़ाने के लिए कृषि विभाग रोज नए अनुसंधान कर रहा है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की भी मंशा है कि देश का किसान खुशहाल और आर्थिक रूप से मजबूत हो।

सांसद नीरज शेखर कहा कि किसानों को सरकार से मिलने वाली प्रत्येक सुविधा सुगमता पूर्वक उनको मुहैया होनी चाहिए। इसके साथ ही बिजली, पानी, खाद-बीज से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को समय रहते तत्पर रहना होगा।

शोध और अनुसंधान केवल लैब तक ही सीमित ना रहेः सांसद
सांसद ने आगे कहा कि कृषि उपनिदेशक मनीष कुमार सिंह ने कहा कि आए दिन कृषि में नए-नए शोध एवं अनुसंधान किसानों की उपज बढ़ाने के लिए प्रायः हो रहे हैं। शोध और अनुसंधान केवल लैब तक ही सीमित ना रहे, बल्कि किसानों के खेतों तक पहुंचे, इन्हीं सब उद्देश्यों के लिए प्रत्येक ब्लॉक ग्राम पंचायत में किसान गोष्ठी और मेले का आयोजन कर कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि विशेषज्ञों के साथ आयोजित किया जा रहा हैं। ताकि किसानों को नई-नई विधियों से अवगत कराते हुए उनकी भी समस्याओं को सुना जाए।

कार्यक्रम में मौजूद रहे ये लोग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा राज्यसभा सांसद एवं अन्य अतिथियों को स्मृति चिह्न, अंग वस्त्रम तथा बुके देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर दुबहर ब्लॉक के प्रमुख प्रतिनिधि देवनारायण सिंह पुना,पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम प्रकाश सिंह पिंटू, प्रधान प्रतिनिधि लकी सिंह, पूर्व प्रधान सुनील सिंह, शशिकांत सिंह, सुजीत सिंह, राघव सिंह, संतोष पांडेय, अरुण सिंह, विनोद सिंह, वीरेंद्र सिंह, राघव सिंह, हरेराम सिंह, रामजी गिरी, अनिल सिंह, अमर सिंह, साहिल प्रताप सिंह समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अश्वनी त्रिपाठी ने किया।

Location : 

Published :