बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चोरी का तरीका देख पुलिस हुई हैरान

पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफास किया है, जिसने लोगों की नाक में दम मचा के रखा था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 23 June 2025, 4:45 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 6 चोरी की बाइक बरामद हुई हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह गिरोह शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बाइक चुराता था और फिर चोरी की बाइक को सस्ते दामों में बेच दिया करता था।

गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस ने जानकारी के अनुसार, आरोपियों को घूरपुर पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों की पहचान आदिल, अमजद, राशिद, सलमान और मुस्तकीम के रूप में हुई है। पुलिस ने उनकी तलाशी के दौरान 6 चोरी की बाइक बरामद की। जिनका इस्तेमाल वे चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए करते थे।

चोरी का तरीका और बेचने का तरीका

पुलिस ने बताया कि आरोपी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बाइक चोरी करते थे। उनका निशाना अक्सर ऐसे स्थान होते थे, जहां लोग अपनी बाइक को अकेले पार्क करके आते थे, जैसे कि मॉल्स, बाजार, स्कूल, कॉलेज और रेलवे स्टेशन। आरोपियों के पास से बरामद बाइक की संख्या 6 थी और यह सभी बाइक दूसरे जिलों में सस्ते दामों में बेची जा रही थीं।

सस्ते दामों में बिक्री का नेटवर्क

पुलिस ने इस गिरोह की सस्ते दामों पर बाइक बेचने की रणनीति को भी उजागर किया। आरोपी इन बाइक को कम कीमतों पर बेचते थे, जिससे इनकी बिक्री में तेजी आती थी। इन बाइक की कीमत बाजार की कीमत से काफी कम होती थी। जिससे लोगों को धोखा देना आसान हो जाता था। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह आस-पास के जिलों में इन बाइक को बेचता था और इसके बदले उन्हें सस्ते दामों पर पैसों की अदला-बदली होती थी।

पुलिस ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी

पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ बाइक चोरी और चोरी की संपत्ति बेचने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई और चोरी की बाइक के बारे में जानकारी मिल सकती है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी रहेगा।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 23 June 2025, 4:45 PM IST

Advertisement
Advertisement