सौरभ राजपूत हत्याकांड में बड़ा अपडेट, 23 जून से फिर शुरू होगा एक्शन, जानें पूरा मामला

मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 17 June 2025, 7:57 PM IST
google-preferred

मेरठ: सौरभ राजपूत हत्याकांड का कोर्ट में ट्रायल 23 जून से शुरू हो जाएगा। इस मामले में अभियोजन और वादी पक्ष के वकील कोर्ट में साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे और गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे। कोर्ट ने मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला के खिलाफ चार्ज फ्रेम कर दिया है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सर्वेश शर्मा ने बताया कि 23 जून को दोनों के खिलाफ मजबूत साक्ष्य पेश किए जाएंगे, जिससे मामले की सुनवाई आगे बढ़ेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह हत्याकांड 3 मार्च 2025 की रात को हुआ। मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति सौरभ कुमार राजपूत की हत्या की योजना बनाई। सौरभ एक मर्चेंट नेवी में अफसर थे। मुस्कान का प्रेमी साहिल शुक्ला उर्फ मोहित भी इस अपराध में साथ था।

हत्या के बाद सौरभ का शव कैसे दफनाया?

रात्रि के समय मुस्कान ने अपने पति को पहले खाने में दवा मिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसने बेडरूम में सोते समय अपने पति पर चाकू से वार किया। मौत के बाद मुस्कान ने सौरभ की लाश को बाथरूम में ले जाकर उसके दोनों हाथ और सिर काट दिए। हत्याकांड के बाद लाश के टुकड़ों को प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट का घोल भर दिया। जिससे शरीर के अवशेष न दिखें।

पुलिस को गुमराह करने के लिए चली चाल

मुस्कान और साहिल ने लाश के टुकड़ों को छुपाने के लिए अपने घर से बाहर निकलकर गुमराह करने का प्रयास किया। मुस्कान शिमला-मनाली चली गई और इंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ फोटो पोस्ट करती रही, जिससे लोग समझें कि वे घूमने गए हैं। लेकिन 18 मार्च को मुस्कान ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने घर से लाश के टुकड़ों को बरामद किया।

12 मई को हुई चार्जशीट प[पेश

मुस्कान अभी प्रेगनेंट हैं और जेल में हैं। मुस्कान और साहिल दोनों को पुलिस ने सुरक्षा के बीच गिरफ्तार किया। बीते 12 मई को पुलिस ने उनके खिलाफ मजबूत चार्जशीट दाखिल की। जिला जज संजीव पांडे की कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हुई, जहां दोनों को न्यायिक हिरासत में रखा गया है। कोर्ट ने दोनों पर हत्या के साथ साक्ष्य मिटाने के आरोप लगाए हैं।

अब 23 जून को होगी सुनवाई

मुस्कान तीन महीने की गर्भवती हैं। इस मामले की सुनवाई के लिए 23 जून की तारीख तय की गई है। इस दिन कोर्ट में अभियोजन पक्ष साक्ष्य प्रस्तुत करेगा और गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे, जिससे मामले का अंतिम फैसला हो सके।

Location : 

Published :