सिपाही सौरभ हत्याकांड में बड़ा अपडेट, जानें अब क्या हुआ?

गाजियाबाद जिले में नोएडा के रहने वाले सिपाही सौरभ कुमार की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 16 दिन बाद पुलिस ने एक बड़ा एक्शन लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 12 June 2025, 1:49 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में 26 मई को नोएडा पुलिस के सिपाही सौरभ कुमार की हत्या कर दी गई थी। पुलिस दबिश के दौरान हिस्ट्रीशीटर कादिर, उसके भाई और अन्य हमलावरों ने मिलकर पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इस हमले में सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना के बाद से पुलिस ने इस मामले में अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार देर रात इसी सिलसिले में वेव सिटी थाना पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी, जब मुठभेड़ के बाद साजिद नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

कैसे बदमाश को पुलिस ने दबोचा?

वेव सिटी एसीपी प्रियांशी पाल ने बताया कि सिपाही सौरभ हत्याकांड में फरार आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई थी। बुधवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि वांछित आरोपी साजिद डासना की ओर से काजीपुरा की तरफ आने वाला है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अनिल राजपूत, उनकी टीम और वेव सिटी पुलिस ने संयुक्त रूप से डासना-काजीपुरा मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी।

बदमाश ने की पुलिस वालों पर फायरिंग

रात लगभग 11 बजे के आसपास एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह रुकने के बजाय बाइक को तेजी से कच्चे रास्ते की ओर मोड़कर भागने लगा। रास्ता उबड़-खाबड़ होने के कारण बाइक फिसल गई और आरोपी गिर पड़ा।

पुलिस ने फिर क्या किया?

गिरने के बाद आरोपी साजिद ने खुद को घिरा देखकर पुलिस पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। जिससे साजिद के बाएं पैर में गोली लग गई।

पुलिस ने आगे क्या एक्शन लिया

घायल साजिद को तुरंत सीएचसी डासना लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। मौके से एक बाइक, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि साजिद से पूछताछ की जा रही है और हत्याकांड से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की भी तलाश तेज कर दी गई है।

Location : 

Published :