हिंदी
यूपी एसटीएफ ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसटीएफ ने 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पेपर लीक मामले में एक और आरोपी अरेस्ट
मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा से जुड़ी बड़ी कार्रवाई में शाहपुर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे पेपर लीक आरोपी अजय उर्फ पप्पन को गिरफ्तार कर लिया है। अजय पर परीक्षा प्रणाली को ध्वस्त करने का आरोप था और उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, गौरतलब है कि पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में एसटीएफ (STF) की टीम ने पहले भी कई जगहों पर छापेमारी की थी। इन्हीं कार्रवाईयों के दौरान अजय उर्फ पप्पन मौके से फरार हो गया था। तभी से वह पुलिस की रडार पर था और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी।
कौन है अजय उर्फ पप्पन?
अजय उर्फ पप्पन शाहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और उसका नाम राज्यस्तरीय पेपर लीक गिरोह से जुड़ने के आरोप में सामने आया था। पुलिस की विवेचना में यह खुलासा हुआ था कि अजय ने नकल कराने और प्रश्नपत्र को परीक्षा से पहले आउट करने की साजिश में अहम भूमिका निभाई थी। इसी के चलते उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
शाहपुर पुलिस ने दबोचा
थाना शाहपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अजय किसी काम से अपने गांव आया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके संपर्क में रहे अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
भर्ती प्रणाली को चोट पहुंचाने की कोशिश
उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षाएं युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर होती हैं। लेकिन ऐसे गिरोह न केवल हजारों ईमानदार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं बल्कि परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को भी नुकसान पहुंचाते हैं। पुलिस ने बताया कि अजय उर्फ पप्पन से मिली जानकारी के आधार पर इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।