दिलजीत दोसांझ के नाम पर हापुड़ में बड़ा स्कैम, डिप्टी डायरेक्टर को बनाया शिकार, जानिए पूरा मामला

पंजाबी गायक के शो का पास दिलाने के नाम पर एक अस्पताल के डिप्टी डायरेक्टर से 60 हजार रुपये ठगी की घटना को अंजाम दिया है। पढ़िए डाइनमाइट न्यूज की खास रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 4 May 2025, 6:45 PM IST
google-preferred

हापुड़: कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र से एक ठगी का नया मामला सामने आया है। जहां एक शातिर ठग ने पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के शो का पास दिलाने के नाम पर एक अस्पताल के डिप्टी डायरेक्टर से 60 हजार रुपये की ठगी कर डाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डाइनमाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, गाजियाबाद के राजनगर सेक्टर-3 निवासी अंकित विझ पबला रोड स्थित जीएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने 26 अक्टूबर 2024 को दिल्ली में होने वाले दिलजीत दोसांझ के लाइव शो के दो टिकट बुक कराने के लिए शुभम गुलिया नामक व्यक्ति से संपर्क किया था।

कैसे जताया भरोसा

शुभम ने खुद को टिकट बुक कराने में सक्षम बताते हुए दो पास देने के बदले 60 हजार रुपये की मांग की। अंकित विझ ने भरोसा जताते हुए विजय कुमार नाम के एक व्यक्ति के बैंक खाते में यह रकम ट्रांसफर कर दी।

पहले टिकट देने का किया था वादा, फिर गायब हो गया आरोपी

पीड़ित ने बताया कि शुभम गुलिया ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में टिकट उपलब्ध कराने का वादा किया था। लेकिन समय बीतने के बावजूद उसने टिकट नहीं दिए। बाद में शो से एक दिन पहले और शो के दिन भी उसने पास देने का भरोसा दिलाया, लेकिन वह भी झूठा निकला। शो समाप्त हो जाने के बाद जब अंकित विझ को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने शुभम से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद ठगी की पूरी सच्चाई सामने आई।

पुलिस ने शुरू की जांच

इस पूरे मामले की शिकायत कोतवाली पिलखुवा में दर्ज कराई गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है और जांच की जा रही है। पुलिस साइबर और बैंकिंग लेन-देन की जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

ठगी के बढ़ते मामलों पर चिंता

यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि कैसे शातिर ठग ऑनलाइन माध्यमों या निजी संपर्कों के जरिए लोगों को भरोसे में लेकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। खास तौर पर महंगे और पॉपुलर शो या इवेंट्स के नाम पर लोगों को आसानी से जाल में फंसाया जा रहा है।

Location : 

Published :