गोरखपुर में नशीली दवाओं के रैकेट पर बड़ा एक्शन: ड्रग इंस्पेक्टर राहुल कुमार निलंबित, करोड़ों की दवाएं जब्त

गोरखपुर के भालोटिया मार्केट में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर ड्रग इंस्पेक्टर राहुल कुमार को निलंबित कर दिया गया है। रैकेट का नेटवर्क दिल्ली, पंजाब, मुंबई तक फैला हुआ है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 17 July 2025, 8:16 AM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर के भालोटिया मार्केट में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर मुख्यमंत्री कार्यालय की सख्ती के बाद ड्रग विभाग पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। ताजा मामले में गुरुवार देर रात ड्रग इंस्पेक्टर राहुल कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उन पर नकली और नशीली दवाओं की जांच में लापरवाही, भ्रष्टाचार और कर्तव्यहीनता का आरोप है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पिछले दिनों भालोटिया मार्केट से करोड़ों रुपये की नशीली दवाएं जब्त की गई थीं, जिसके बाद तीन दवा व्यापारियों को गिरफ्तार किया गया था। जांच में इस रैकेट का नेटवर्क दिल्ली, पंजाब और मुंबई तक फैला होने का खुलासा हुआ है।

ड्रग विभाग की मिलीभगत का आरोप

दरअसल, सूत्रों के मुताबिक, इस अवैध कारोबार में स्थानीय ड्रग विभाग की मिलीभगत के गंभीर आरोप सामने आए हैं। दवा विक्रेता समिति के महासचिव आलोक चौरसिया ने कहा, "यह गंदा कारोबार बंद होना चाहिए, लेकिन बेगुनाह व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। " व्यापारी संगठनों ने इस मामले में उच्च अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की मांग की है, ताकि इस रैकेट की जड़ तक पहुंचा जा सके।

जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई

इस जांच में पता चला है कि भालोटिया मार्केट से नशीली दवाएं न केवल पूर्वांचल, बल्कि उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में भी सप्लाई की जा रही थीं। कुछ मामलों में बिना लाइसेंस के दवाएं बेची जा रही थीं, जबकि कई दुकानों के रिकॉर्ड में भी अनियमितताएं पाई गईं। वहीं सहायक औषधि आयुक्त ने बताया कि जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई के बाद मचा हड़कंप

निलंबन के साथ ही ड्रग विभाग ने भालोटिया मार्केट की अन्य दुकानों की भी जांच तेज कर दी है। इस कार्रवाई से भालोटिया मार्केट में हड़कंप मचा हुआ है। व्यापारी संगठन इसे एक ओर जहां नशीली दवाओं के खिलाफ सख्त कदम मान रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि इसकी आड़ में ईमानदार व्यापारियों को परेशान न किया जाए।

पुलिस और नारकोटिक्स ब्यूरो अब इस नेटवर्क के अन्य संदिग्धों की तलाश में जुट गए हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Location : 

Published :