Site icon Hindi Dynamite News

बुलंदशहर में बड़ा हादसा: एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत, जानिए क्या है पूरा मामला

बुलंदशहर में कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
बुलंदशहर में बड़ा हादसा: एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत, जानिए क्या है पूरा मामला

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। यह भयावह घटना थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जानीपुर चंदौस के पास हुई, जहां एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में भीषण आग लग गई, जिसने देखते ही देखते पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस हादसे में कार में सवार छह लोगों में से पांच की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

शादी समारोह से लौट रहा था परिवार

दरअसल, जानकारी के अनुसार, कार सवार सभी लोग बदायूं जिले के सहसवान इलाके से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद दिल्ली के मालवीय नगर लौट रहे थे। हादसे का शिकार हुई कार में छह लोग सवार थे, जिनमें से तनवीज अहमद (24 वर्ष), मोमिना (22 वर्ष), जुवेर अली (25 वर्ष), निदा (20 वर्ष) और दो वर्षीय मासूम जैनुल शामिल थे। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। हादसे में इन पांचों की मौके पर ही जलकर मौक हो गई। जबकि, एकमात्र जीवित बची 17 वर्षीय गुलनाज गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। बुलंदशहर के एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि ड्राइवर संभवतः गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण कार पुलिया से टकरा गई और उसमें आग लग गई। हालांकि, हादसे की सटीक वजह जानने के लिए पुलिस गहन जांच कर रही है।

इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन आग की लपटों के कारण कोई भी कार सवारों को बचा पाने में असमर्थ रहा। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर उनके परिवार वालों को सूचित कर दिया है।

Exit mobile version