Site icon Hindi Dynamite News

भागलपुर की मैडम जी के साथ लूट, बिहार चुनाव के बीच सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े

शिक्षिका आभा कुमारी ने इस घटना की शिकायत तिलकामांझी थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने विशाल मेगा मार्ट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और कहा है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
भागलपुर की मैडम जी के साथ लूट, बिहार चुनाव के बीच सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े

Bhagalpur: राजकीय मध्य विद्यालय, पुलिस केंद्र में तैनात शिक्षिका आभा कुमारी लूटपाट का शिकार हो गई। बदमाशों ने बीच सड़क पर रिक्शा रोककर उनसे सोने की चेन, अंगूठी और अन्य जेवरात उतरवा लिए। वारदात उस वक्त हुई जब वह रेलवे स्टेशन से रिक्शा लेकर तिलकामांझी लॉ कॉलेज रोड स्थित अपने आवास लौट रही थी।

घटना 5 बजे की है, तभी सैंडिस कंपाउंड-विशाल मेगा मार्ट के पास दो बदमाशों ने उनका रिक्शा रोक लिया। एक बदमाश ने हथियार का भय दिखाकर उनसे गहने उतरवा लिए, जबकि दूसरे ने उनका बैग और थैला छीन लिया।

शहद का लालच देकर खेत में ले गया था मासूम बच्चियों को, अब फांसी पर लटकेगा दरिंदा

लोगों ने दिखाई बहादुरी

शिक्षिका के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़ पड़े और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान स्थानीय लोग शिक्षिका का बैग और थैला वापस लेने में सफल रहे, लेकिन हथियारबंद बदमाश गहनों के साथ भागने में सफल हो गया। स्थानीय लोगों ने शिक्षिका को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया। वापस मिले बैग में उनका मोबाइल फोन मौजूद था।

पुलिस ने दर्ज किया केस

शिक्षिका आभा कुमारी ने इस घटना की शिकायत तिलकामांझी थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने विशाल मेगा मार्ट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और कहा है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

दिल्ली में सफर करने वालों हो जाओ सावधान! आज से इन वाहनों की नहीं होगी एंट्री

थाना प्रभारी का बयान

तिलकामांझी थानाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षिका से सरेआम लूट की सूचना पर पुलिस टीम जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।

 

Exit mobile version