रायबरेली दौरे से पहले राहुल गांधी ने दी वकीलों को बड़ी सौगात, जानें पूरा अपडेट

राहुल गांधी ने अपनी रायबरेली विज़िट से पहले वकीलों को बड़ा तोहफा दिया है। इस दौरान उन्होंने वकीलों को कई चीजें भेंट की है। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 April 2025, 5:34 PM IST

रायबरेली: नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी ने अपनी रायबरेली विज़िट से पहले वकीलों को सौगात दे दी है। उन्होंने ज़िले की सभी पांच तहसीलों समेत सेंट्रल कलेक्ट्रेट बार को एसी, कूलर, कुर्सियां, मेज़ व अलमारी भेंट की है। पांचो तहसील व सेन्ट्रल बार में सभी सामान पहले ही पहुंच चुके हैं जबकि कलेक्ट्रेट की दोनों बार के लिए आज भुएमऊ गेस्ट हाउज़ में बार अध्यक्ष को अलमारी, कुर्सी, कूलर व मेज़ सौंप दी गई है।

रायबरेली को मिलेगा पहला ईवी चार्जिंग स्टेशन
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस सम्बन्ध में अमेठी सांसद ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िले की पांच तहसील, सेंट्रल बार व कलेक्ट्रेट बार को रायबरेली सांसद राहुल गांधी की ओर से दिया गया है। वहीं, रायबरेली को कल ज़िले का पहला ईवी चार्जिंग स्टेशन मिलेगा।

राहुल गांधी का कल से शुरू होगा दो दिवसीय दौरा
राहुल गांधी ज़िले के इस पहले चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। दरअसल संसद में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी कल दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली आ रहे हैं। इस दौरान वह रायबरेली का सांसद होने के बाद पहली बार अमेठी भी जायेंगे।

राहुल गांधी के दौरे को लेकर अमेठी सांसद के एल शर्मा का बयान
अमेठी सांसद के एल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके लम्बे समय के बाद अमेठी दौरे से वहां के लोगों में उत्साह तो है ही वह खुद भी बहुत उत्साहित हैं। राहुल गांधी कल सड़क मार्ग से पहले बछरावां स्थित सीमेंट की चादर बनाने वाली विशाखा इंडस्ट्रीज़ जायेंगे जहाँ वह दो मेगावाट के रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट के साथ ही यहां ईवी चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।

ऐसा होगा राहुल गांधी का रायबरेली दौरा
इसके बाद राहुल गांधी शहर के सिविल लाइन्स चौराहे पर लगाई गई सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद दिशा की बैठक में शामिल होंगे। यहां से राहुल गांधी रेल कोच फैक्ट्री का भ्रमण करने जायेंगे जहां के बाद सरेनी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक के बाद राहुल गांधी रात्रि विश्राम भुएमऊ गेस्ट हाउज़ में करेंगे।

गेस्ट हाउज़ में आम लोगों से मुलाक़ात करेंगे राहुल गांधी
सुबह भुएमऊ गेस्ट हाउज़ में आम लोगों से मुलाक़ात के बाद राहुल गांधी अमेठी जायेंगे जहां यूपीए के शासनकाल में बनी गन फैक्ट्री का भ्रमण करेंगे। गन फैक्ट्री से राहुल गांधी संजय गांधी हॉस्पिटल जायेंगे जहां नवनिर्मित ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन करेंगे। यहीं पर राहुल गांधी हॉस्पिटल को दी गई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाने के बाद नर्सिंग कालेज का भ्रमण करेंगे। वहीं से राहुल गांधी दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 28 April 2025, 5:34 PM IST