रायबरेलीः आज से नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी का दो दिवसीय दौरा शुरू होने वाला है। बता दें कि राहुल गांधी का दौरा रायबरेली से शुरू होगा और अमेठी में समाप्त। ऐसे में रायबरेली जिले में राहुल गांधी के आगमन पर जनता व नेता काफी उत्साहित है। बता दें कि राहुल के दौरे से पहले जिले में पोस्टर का वार देखने को मिला है।
हर्षित सिंह ने होल्डिंग लगाकर जिला सासंद को कसा तंज
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हरचंदपुर के मंडल अध्यक्ष हर्षित सिंह ने होल्डिंग लगाकर जिले के सांसद पर तंज कसा है। बता दें कि हर्षित सिंह ने “जाको प्रिय राम न वैदेही, ताको वोट कोऊ न देही” भाषा से राहुल गांधी पर कारा प्रहार करते हुए पोस्टर लगाए हैं और पोस्ट में लिखा गया है कि तुम ‘जातिवाद से तोड़ोगे तो हम राष्ट्रवाद से जोड़ेंगे’
हर्षित सिंह ने राहुल गांधी को बोली ये बड़ी बात
पोस्टर में आगे लिखा हुआ था कि राहुल गांधी जी हमारी रायबरेली को कृपया जातिवाद में मत उलझाइये। बयान देते हुए अध्यक्ष हर्षित सिंह ने कहा कि राहुल गांधी पिछली दिशा की बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों की जाति को लेकर अन्य राज्य में सवाल खड़ा किया था।
राहुल दिल्ली से रायबरेली के लिए हो गए हैं रवाना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी रायबरेली दौरे के लिए दिल्ली से रवाना हो गए हैं। कुछ समय पहले उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट में देखा गया था। बता दें, लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी का रायबरेली में यह पांचवां दौरा है। 29 अप्रैल की रात रायबरेली में थहरने के बाद वह 30 अप्रैल को अमेठी के लिए रवाना हो जाएंगे।
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम के घर जाएंगे राहुल
कल यानी 30 अप्रैल को राहुल गांधी अमेठी दौरे पर रहेंगे। वह इस दौरान पहगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर उनके परिजनों से मिलने जाएंगे। इसके अलावा वह शुभम को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल कानपुर में करीब एक घंटा रुकेंगे।
रेल कोच फैक्ट्री का भम्रण करेंगे राहुल
राहुल गांधी आज लालगंज में रेल कोच फैक्ट्री का भम्रण करेंगे और फैक्ट्री में मेगावॉट एटम सोलर रूफ टॉप व एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।