Site icon Hindi Dynamite News

Basti News: नेशनल हाईवे पर कार-ट्रैक्टर की टक्कर, 6 लोग घायल, जानें पूरी खबर

बस्ती में एक कार और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Basti News: नेशनल हाईवे पर कार-ट्रैक्टर की टक्कर, 6 लोग घायल, जानें पूरी खबर

बस्ती: बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर पुरैना के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक कार और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति की निगरानी की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवददाता के अनुसार, गोंडा जिले के नवाबगंज क्षेत्र के रहने वाले 6 लोग एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए संतकबीर नगर गए थे। ये लोग एक बारात में हिस्सा लेने के बाद सोमवार को अपनी कार से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान, पुरैना के पास नेशनल हाईवे पर अचानक एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से अपने वाहन को मोड़ दिया। ट्रैक्टर के अचानक दिशा बदलने से कार चालक नियंत्रण खो बैठा और कार तेजी से ट्रैक्टर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए।

हादसे में ये हुए घायल

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के राहगीरों ने तुरंत नगर पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर फुटहिया पुलिस चौकी की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को फौरन एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान महेश तिवारी, विजय तिवारी, जगदीश कुमार, उमेश पांडेय, मोनू मिश्रा और नवाबगंज निवासी श्यामू के रूप में हुई है। अस्पताल में सभी का उपचार चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज

फुटहिया चौकी प्रभारी विवेकानंद तिवारी ने बताया कि हादसे के बाद सड़क पर यातायात बाधित हो गया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त कार को सड़क किनारे हटवाया और यातायात को सामान्य कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही हादसे का कारण प्रतीत हो रही है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि नेशनल हाईवे पर अक्सर ट्रैक्टर और अन्य भारी वाहनों की लापरवाही के कारण हादसे होते रहते हैं। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को और सख्त कदम उठाने की जरूरत है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर सावधानी बरतें ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Exit mobile version