Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के देवरनियां थाना क्षेत्र में रविवार को एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। बहन की मौत के बाद उसके अंतिम दर्शन को जा रहे मामा की रास्ते में अपने ही भांजे से कहासुनी हो गई, जिसके बाद भांजे ने गुस्से में हंसिए से ताबड़तोड़ वार कर मामा की हत्या कर दी। यह घटना देवरनियां क्षेत्र के मोहल्ला शाहाबाद की है।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान मोतीराम के रूप में हुई है, जबकि आरोपी सोमपाल को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
नशे की लत बनी खूनी वारदात की जड़
कड़े राम, जो मृतक मोतीराम के भाई हैं, ने बताया कि उनकी बहन सुशीला देवी और बहनोई कुछ महीनों से उनके घर में रह रहे थे। उनका बेटा यानी आरोपी सोमपाल नशे का आदी था और आए दिन शराब के नशे में झगड़े करता था।
बरेली में दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था युवक, वापस लौटी लाश
बीते 26 अक्टूबर को सोमपाल ने नशे की हालत में अपनी बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। जब उसकी मां सुशीला देवी उसे बुझाने पहुंचीं, तो वह गंभीर रूप से झुलस गईं। उन्हें इलाज के लिए बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन शनिवार को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
बरेली के देवरनियां में बहन की मौत के बाद मामा की हत्या, आरोपी सोमपाल गिरफ्तार। पुलिस जांच कर रही है, दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए। सुनिए मामले को लेकर क्या बोले बरेली SP मुकेश चंद्र मिश्रा#Bareilly #UPNews #CrimeNews @Uppolice pic.twitter.com/x64KrlvNKG
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 2, 2025
अंतिम दर्शन के दौरान हुआ खूनी टकराव
सुशीला देवी की मौत के बाद उनका शव उसी प्लॉट में रखा गया था जिसे उन्होंने कुछ दिन पहले खरीदा था। रविवार को उनके भाई कड़े राम और मोतीराम वहां अंतिम दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में उनका सामना भांजे सोमपाल से हो गया।
मौके पर कहासुनी बढ़ गई जब मोतीराम ने गुस्से में कहा कि “तेरी वजह से ही तेरी मां की मौत हुई है।” इतना कहकर उन्होंने डंडे से सोमपाल को मारा। यह बात सोमपाल को नागवार गुजरी और उसने पास में रखे हंसिए से मोतीराम पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। वार इतने गंभीर थे कि मोतीराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस की तत्परता, आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलते ही देवरनियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बरेली भेज दिया। पुलिस ने कड़े राम की तहरीर पर आरोपी सोमपाल के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज किया।
एसपी (उत्तर) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया।
एक ही दिन में कई मौतों से दहला रायबरेली, तीन अलग-अलग घटनाओं में गई जान
आरोपी से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पारिवारिक विवाद ने ली दो जानें
यह पूरा मामला एक पारिवारिक विवाद और नशे की लत का नतीजा बताया जा रहा है। पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, अगर आरोपी का इलाज या सुधार पहले किया गया होता, तो शायद यह दोहरी मौत टल सकती थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर ली है।

