हिंदी
यूपी के बरेली में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी बहेड़ी एसडीएम आईएएस इशिता किशोर एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्रा ने फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। इस अवसर पर कड़ाके की ठंड को देखते हुए अधिकारियों ने कुछ जरूरतमंद फरियादियों को कंबल भी वितरित किए।
बरेली में संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे फरियादी
Bareilly: जनपद के तहसील बहेड़ी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अपर जिलाधिकारी बहेड़ी एसडीएम इशिता किशोर एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्रा ने फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें प्राप्त हुईं।
रायबरेली में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का सघन अभियान, बड़ी मात्रा में कच्ची शराब व लहन नष्ट
अधिकारियों ने जनसमस्याओं के त्वरित, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष मामलों में समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर कड़ाके की ठंड को देखते हुए मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए कुछ जरूरतमंद फरियादियों को कंबल भी वितरित किए गए। समाधान दिवस में पहुंचे दो से तीन फरियादियों की स्थिति को देखते हुए आईएएस उपजिलाधिकारी इशिता किशोर द्वारा उन्हें कंबल प्रदान किए गए, जिससे फरियादियों ने राहत की सांस ली।
अधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रत्येक फरियादी को न्याय दिलाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बरेली में धू-धू कर जली मोटरसाइकिल: शराबियों ने मचाया उपद्रव, इलाके में फैला तनाव
समाधान दिवस में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।