बाराबंकी: बीज बिक्री केंद्रों का औचक निरीक्षण, दो दुकानों को नोटिस, एक पर बिक्री रोक

जिले के कृषि अधिकारी द्वारा हैदरगढ़, देवीगंज और बनीकोडर क्षेत्र में स्थित सात बीज बिक्री केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी: जिले के कृषि अधिकारी द्वारा हैदरगढ़, देवीगंज और बनीकोडर क्षेत्र में स्थित सात बीज बिक्री केंद्रों (Seed selling centers) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 15 बीज के नमूने एकत्र किए गए और दुकानों की वैधता व प्रलेखन की गहन जांच की गई। इस छापेमारी का उद्देश्य किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज की आपूर्ति सुनिश्चित करना और अवैध रूप से कार्यरत विक्रेताओं पर अंकुश लगाना था।

स्पष्टीकरण देने का निर्देश

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  निरीक्षण के दौरान मेसर्स दिशा इंटरप्राइजेज, हैदरगढ़ के गोदाम में आठ बीज कंपनियों के विभिन्न प्रजातियों के बीज पाए गए। लेकिन दुकान के पास बीज विक्रय हेतु आवश्यक प्रिंसिपल सर्टिफिकेट और अधिकृत विक्रय प्राधिकार पत्र मौजूद नहीं था। इन गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से दुकान की बीज बिक्री पर रोक लगा दी। साथ ही, विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।

मुरारपुर भिटरिया को भी नोटिस जारी

इसी तरह, अमित खाद एवं बीज भंडार, मुरारपुर भिटरिया को भी नोटिस जारी किया गया है। दुकान के पास बीज के क्रय-विक्रय से जुड़े आवश्यक दस्तावेज नहीं पाए गए, जिससे इसकी पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

किसानों को कैश मेमो देना अनिवार्य

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने सभी बीज विक्रेताओं को कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। सभी दुकानों को अनिवार्य रूप से रेट और स्टॉक बोर्ड लगाना होगा, जिससे किसानों को कीमतों की स्पष्ट जानकारी मिल सके। साथ ही, किसानों को कैश मेमो देना अनिवार्य किया गया है, जिसमें उनकी सहमति के लिए दूसरी प्रति पर हस्ताक्षर लेना होगा। स्टॉक और बिक्री रजिस्टर को भी नियमित रूप से अद्यतन रखने का आदेश दिया गया है।

गुणवत्ता युक्त बीज प्राप्त होने की उम्मीद

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिला कृषि अधिकारी ने हैदरगढ़, देवीगंज और बनीकोडर क्षेत्र में सात बीज बिक्री केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में नवीन खुशहाली केंद्र-हैदरगढ़, रामा ट्रेडर्स-हरीलालपुरवा, शुक्ला ट्रेडर्स-देवीगंज, जेपी बीज कंपनी और शांति फर्टिलाइजर्स-भिटरिया शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान मेसर्स दिशा इंटरप्राइजेज, हैदरगढ़ की बीज बिक्री पर रोक लगाई गई तथा दो विक्रेताओं को नोटिस जारी किए गए। कृषि विभाग की इस सख्त कार्रवाई से बीज व्यापार में पारदर्शिता बढ़ेगी और किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज मिलने की संभावना मजबूत हुई है।

Location : 

Published :