Barabanki News: प्राथमिक स्कूलों के मर्जर पर अपनी जनता पार्टी ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

प्राथमिक विद्यालयों को मर्जर करने के नाम पर बंद होने से बचाने के लिए पार्टी जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मौर्य ने राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के द्वारा नामित सदस्य को सौंप कर विरोध दर्ज कराया।

Updated : 9 July 2025, 12:41 PM IST

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से खबर सामने आई है। यहां अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के आव्हान पर सम्पूर्ण प्रदेश में मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों को मर्जर करने के नाम पर बंद होने से बचाने के लिए पार्टी जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मौर्य ने राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के द्वारा नामित सदस्य को सौंप कर विरोध दर्ज कराया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, प्राथमिक विद्यालयों को मर्जर करने के नाम पर बंद होने से बचाने के लिए पार्टी जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मौर्य ने राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के द्वारा नामित सदस्य को सौंप कर विरोध दर्ज कराया।

जन विरोधी शासनादेश को निरस्त करने की मांग

जानकारी के मुताबिक, अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप चौधरी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 50 छात्रों से कम नामांकन वाले 27,764 विद्यालयों को अन्य वि‌द्यालयों में पेयरिंग करने हेतु आदेश निर्गत किया गया है। जो कि संविधान व जन विरोधी है। अपनी जनता पार्टी संविधान विरोधी व जन विरोधी शासनादेश को निरस्त करने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि पेयरिंग / मर्जर नीति को तत्काल प्रभाव से रोक कर प्राथमिक विद्यालयों को बंद होने से बचाया जाय।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम

प्रदेश के समस्त 2,15,284 विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के अतिरिक्त कक्षानुसार शिक्षको की नई भर्ती कराया जाय । प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक वि‌द्यालयों से केवल शिक्षण कार्य ही लिया जाय एवं 31 अन्य विभागीय कार्यों से मुक्त किया जाय। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के अनुसार स्थानीय स्कूलों की गारंटी सुनिश्चित किया जाय एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाय। समस्त प्रकार के प्राथमिक वि‌द्यालयों को किसी भी स्थिति में निजी हाथों में देने से रोका जाय। जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मौर्य ने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा विरोधी सरकार है। इस मौके पर अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप चौधरी,जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मौर्य, विपिन मौर्य, जामुना प्रसाद कनौजिया, सूरज मौर्य, शुभम मौर्य सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sonbhadra News: सोशल मीडिया पर जहर उगलना पड़ा भारी, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से मचा हड़कंप

 

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 9 July 2025, 12:41 PM IST