हिंदी
जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में साइबर सेल और थाना कोठी पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 38 मोबाइल फोन, मोबाइल एसेसरीज, लैपटॉप, प्रिंटर और ₹30,000 नकद बरामद किए हैं।
आरोपी पुलिस गिरफ्त में
Barabanki: बाराबंकी SP के निर्देश पर जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में साइबर सेल और थाना कोठी पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है।
टीम ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 38 मोबाइल फोन, मोबाइल एसेसरीज, लैपटॉप, प्रिंटर और ₹30,000 नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी रंजीत कुमार, सलीम , नवमीलाल और हेमन्त श्रीवास्तव है।ये चारों काफी समय से साइबर ठगी कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रजीत कुमार पुत्र राम अभिलाष निवासी ग्राम इनायतपुर मजरे सादुल्लापुर, थाना कोठी, सलीम पुत्र भीरशाह निवासी ग्राम कुतुबापुर, थाना कोठी, नौमीलाल पुत्र बहादुर निवासी ग्राम अजीवा, थाना कोठी और हेमन्त श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय राजकुमार श्रीवास्तव निवासी ग्राम नौबस्ता, थाना कोठी के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, ये चारों एक संगठित गिरोह बनाकर साइबर फ्रॉड और ठगी के जरिए लोगों के बैंक खातों से पैसे निकालते थे। इसी से वे अपनी आजीविका चलाते थे। जांच में पता चला कि गिरोह का सदस्य नौमीलाल किसान सम्मान निधि और अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करता था। उसे यह मालूम रहता था कि किसके खाते में कितना पैसा है और किस मोबाइल नंबर से वह खाता जुड़ा है।
Barabanki News: तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आई बाइक, ऐसे टला बड़ा रेल हादसा
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि ये चारों एक संगठित गिरोह बनाकर साइबर फ्रॉड और ठगी के जरिए लोगों के बैंक खातों से पैसे निकालते थे। इसी से वे अपनी आजीविका चलाते थे। जांच में पता चला कि गिरोह का सदस्य नवमी किसान सम्मान निधि और अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करता था। उसे यह मालूम रहता था कि किसके खाते में कितना पैसा है और किस मोबाइल नंबर से वह खाता जुड़ा है।
इसके बाद गिरोह के सदस्य कीपैड फोन चलाने वाले बुजुर्ग लोगों को निशाना बनाते थे। वे बातचीत के दौरान उनके मोबाइल की सिम चोरी कर लेते थे। चोरी की गई सिम को अपने मोबाइल में लगाकर वे फोन पे और अन्य UPI ऐप के जरिए खाते से पैसे निकालते थे। इसके बाद ATM स्कैनर और जन सेवा केंद्रों के माध्यम से रकम को आपस में बांट लेते थे।
Barabanki News: बाग में युवक का शव मिलने से हड़कंप; गमछे से कसा था गला
पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की। बरामद वस्तुओं को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।