Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki Crime: गर्भवती पत्नी संग पति ने लगाया फंदा,चार साल का बेटा हुआ अनाथ

देवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नया पुरवा गांव में रविवार सुबह एक दंपति के शव उनके कमरे में फंदे से लटके मिले।मृतका गर्भवती थी और दंपति का एक चार साल का बेटा भी है,जो अब अनाथ हो गया है।शनिवार को सास-बहू और बेटे में कहासुनी हुई थी।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Barabanki Crime: गर्भवती पत्नी संग पति ने लगाया फंदा,चार साल का बेटा हुआ अनाथ

Barabanki: देवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नया पुरवा गांव में रविवार सुबह एक दंपति के शव उनके कमरे में फंदे से लटके मिले।मृतका गर्भवती थी और दंपति का एक चार साल का बेटा भी है,जो अब अनाथ हो गया है।शनिवार को सास-बहू और बेटे में कहासुनी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने शांति भंग में बेटे का चालान भी किया था।इसके कुछ घंटों बाद बेटा-बहू फंदे से लटके मिले।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  नया पुरवा गांव निवासी रोहित सोनी (30)और उसकी पत्नी मुन्नी (28) के शव फंदे से लटके मिले। बताया गया कि मृतका गर्भवती थी। दंपती का एक चार साल का बेटा भी है। आज सुबह जब काफी देर तक रोहित के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को चिंता हुई।

आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।इस पर मोहल्ले के लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया।अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए।रोहित सोनी और मुन्नी सोनी फंदे से लटके थे।घटना के बाद घरवाले रोने-बिलखने लगे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस बल और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे।

TV serial: क्योंकि सास भी कभी बहू थी के नए सीजन में होगी जेनिफर विंगेट की स्पेशल एंट्री, फैंस में जबरदस्त उत्साह

उन्होंने मौका मुआयना करके घटना की जानकारी ली। प्रारंभिक जांच में दो तरह की आशंकाएं सामने आ रही हैं। एक यह कि युवक ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।पत्नी द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद आहत होकर युवक ने भी जान दे दी।

वो सड़क जो बनी थी विकास की निशानी, अब बन चुकी है हादसों की कहानी; बाराबंकी से हैरान कर देने वाला मामला

प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले की सभी बिंदुओं से गहराई से जांच की जा रही है।फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मृतका गर्भवती थी। उनका एक चार वर्षीय पुत्र भी है, वहीं मृतका के परिजनों ने मृतक रोहित के परिजनों पर दोनों की हत्या का आरोप लगातार लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की बात कह रही है।

स्वास्थ्य समिति की समीक्षा में जानिए किस बात को लेकर DM संतोष कुमार शर्मा हुए नाराज, स्वास्थ्य विभाग को दिए शख्त हिदायत

Exit mobile version