

प्राइवेट बस कंटेनर से टकराने से पांच यात्री घायल हो गए।
Barabanki Accident
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में हादसे थमने के नाम नहीं ले रहे। आए दिन हादसे की खबर सामने आती है। इसमे कई लोगों की मौत हो जाती है तो कई घायल हो जाते हैं। इसी बीच बाराबंकी से हादसे की खबर सामने आई है। यहां देर रात लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां लुधियाना से गोरखपुर जा रही बिहार नंबर की एक प्राइवेट बस नगर कोतवाली क्षेत्र के कलिका हवेली रेस्टोरेंट के पास एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया । इस हादसे के बाद सवारियों में हड़कंप मच गया। वहीं पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को अस्पताल ले जाया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, एक्सीडेंट के बाद लखनऊ अयोध्या राष्ट्र मार्ग पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, यात्रियों ने बताया कि बस मैं करीब 110 यात्री यात्रा कर रहे थे । इस दौरान क्षमता से दोगुना यात्री बस में सवार थे, बस चालक शराब के नशे में था और रास्ते में जगह-जगह ढाबों पर गाड़ी रोककर शराब पीता रहा। उन्होंने कई बार उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। यात्रियों के अनुसार ड्राइवर हर ढाबे पर दो-दो घंटे बस खड़ी कर देता था। एक युवती ने बताया कि वह कल 9 बजे से बस में सवार हुई है लेकिन यह पहली बार है कि वह दो दिनों में घर नहीं पहुंची है क्योंकि ड्राइवर शराब पीता और गाड़ी रोकता रहा।
पांच यात्री गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में चार से पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि कई अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद हाईवे पर लखनऊ से अयोध्या की ओर जाने वाली लेन पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस को जाम हटवाने में कई घंटे मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।