बलरामपुर में बैंक घोटाला, फर्जी दस्तावेजों से लाखों की हेराफेरी, मैनेजर गिरफ्तार

बलरामपुर पुलिस ने एक बड़े बैंकिंग घोटाले का खुलासा करते हुए कूटरचित दस्तावेजों के जरिए लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर ग्राहक के सीकेसीसी (क्रेडिट किसान क्रेडिट कार्ड) खाते से 10 लाख 86 हजार 800 रुपये का गबन किया था।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 26 December 2025, 3:08 PM IST

Balrampur:  बलरामपुर पुलिस ने एक बड़े बैंकिंग घोटाले का खुलासा करते हुए कूटरचित दस्तावेजों के जरिए लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर ग्राहक के सीकेसीसी (क्रेडिट किसान क्रेडिट कार्ड) खाते से 10 लाख 86 हजार 800 रुपये का गबन किया था। पुलिस की इस कार्रवाई से बैंकिंग व्यवस्था में पारदर्शिता को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

शिकायत के बाद हुआ खुलासा

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को ऋषि सारस्वत नामक व्यक्ति ने थाना कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बलरामपुर के तत्कालीन शाखा प्रबंधक शुभम शुक्ला ने बिना खाताधारक की अनुमति और बिना वैध दस्तावेजों के सीकेसीसी ऋण खाते से बड़ी धनराशि निकाल ली। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू की।

Deoria Crime: देवरिया में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, इलाके में दहशत

फर्जी दस्तावेजों के जरिए निकाली गई रकम

जांच में सामने आया कि आरोपी शुभम शुक्ला ने ऋण खाते के नवीनीकरण के नाम पर कूटरचित दस्तावेज तैयार किए और बिना खाताधारक की सहमति के अलग-अलग तिथियों में 10 लाख 86 हजार 800 रुपये की निकासी की। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसे पैसों की जरूरत थी, इसलिए उसने यह अपराध किया।

पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय एवं क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Raebareli News: कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे धरना, प्रशासन पर गंभीर आरोप

इन पुलिसकर्मियों की रही अहम भूमिका

इस सफल कार्रवाई में उप निरीक्षक शिवलखन सिंह, हेड कांस्टेबल जयमंगल यादव, कांस्टेबल अरविंद जायसवाल सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Gorakhpur News: जटाशंकर गुरुद्वारे से निकली नमन यात्रा, वीर साहिबजादों को श्रद्धांजलि

बैंकिंग सिस्टम पर उठे सवाल

इस घटना ने बैंकिंग व्यवस्था में निगरानी तंत्र की कमजोरियों को उजागर किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस घोटाले में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 26 December 2025, 3:08 PM IST