बांग्लादेश में दीपू दास की हत्या के मामले को लेकर जिले में हिंदू संगठनों का आक्रोश सड़कों पर दिखाई दिया। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन में उतरे और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही कथित हिंसा के खिलाफ कड़ा विरोध जताया।

हिंदू संगठनों का जोरदार प्रदर्शन
Sonbhadra: बांग्लादेश में दीपू दास की हत्या के मामले को लेकर जिले में हिंदू संगठनों का आक्रोश सड़कों पर दिखाई दिया। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन में उतरे और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही कथित हिंसा के खिलाफ कड़ा विरोध जताया।
प्रदर्शन में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। रॉबर्ट्सगंज नगर पालिका क्षेत्र के हायडील मैदान से बढ़ोली चौराहा तक जुलूस निकालते हुए प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और बांग्लादेश का पुतला दहन किया। इस दौरान “युसूफ खान मुर्दाबाद” और “बांग्लादेश मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए गए, जिससे माहौल काफी गर्म रहा।
स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़, बस की छत और पीछे लटकाकर दौड़ाई गई गाड़ी; देखें Viral Video
हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदू समाज को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उनका कहना है कि वहां हिंदू समुदाय के लोगों पर हमले हो रहे हैं, उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और मानवाधिकारों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। संगठनों ने इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर का गंभीर मामला बताया।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ सड़कों पर उतरा आक्रोश
सोनभद्र में बजरंग दल–VHP का जोरदार प्रदर्शन #Sonbhadra #BangladeshViolence #HinduOrganizations pic.twitter.com/bdVdx74p8R— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 24, 2025
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से इस मामले में सख्त रुख अपनाने की मांग की। हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा नहीं रुकी, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उनका कहना है कि हिंदू समाज इस अन्याय के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक अपनी आवाज बुलंद करेगा।
Video: ‘BJP वॉशिंग मशीन बन चुकी है’, जीरो टॉलरेंस पर सपा विधायक का बड़ा बयान
विश्व हिंदू परिषद के काशी प्रांत धर्म प्रसार प्रकोष्ठ से जुड़े नरसिंह त्रिपाठी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के भाइयों पर लगातार हमले हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को सड़कों पर जिंदा जलाया जा रहा है और निर्वस्त्र कर पीटा जा रहा है। उन्होंने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।
नरसिंह त्रिपाठी ने कहा कि यदि सरकार ने इस मामले पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया, तो देश का युवा बजरंग दल के नेतृत्व में बांग्लादेश के लिए भी कूच करने को तैयार रहेगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ किसी एक घटना का नहीं, बल्कि पूरे हिंदू समाज के सम्मान और सुरक्षा का सवाल है।